ट्रेन में दूल्हा और घर वालों को जिसने चाय पिलाई, कानपुर सेंट्रल पर उसी के साथ भाग गई दुल्हन
राजस्थान के एक जैन परिवार के साथ शादी के नाम पर ठगी हो गई। बनारस से राजस्थान जाते समय पूरे परिवार को बेहोश कर दुल्हन कानपुर सेंट्रल पर दूसरे लड़के के साथ फुर्र हो गई।

इस खबर को सुनें
राजस्थान के एक जैन परिवार के साथ शादी के नाम पर ठगी हो गई। बनारस से राजस्थान जाते समय पूरे परिवार को बेहोश कर दुल्हन कानपुर सेंट्रल पर दूसरे लड़के के साथ फुर्र हो गई। दूल्हे समेत परिवार को इटावा के पास सराय भूपत स्टेशन पर होश आया तो दुल्हन गायब थी। जीआरपी व आरपीएफ ने पूरे परिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
व्यावरा, राजस्थान के शांतिलाल जैन ने अपने साढ़ू कन्हैया लाल जैन के बेटे अंकित की शादी मुगलसराय से 25 किलोमीटर दूर गांव बघौली में तय कराई थी। शादी के लिए अंकित उसके पिता कन्हैया लाल, मां गुड्डी व कुछ रिश्तेदार गांव पहुंचे थे। रविवार को लड़की के घर पर सादगी के साथ शादी हुई। सोमवार की रात सभी लोग दुल्हन विदा कराकर बनारस से मरुधर एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुए थे।
ट्रेन बनारस कैंट स्टेशन पर पहुंची तो इनकी सीट पर एक युवक आकर बैठ गया और उनसे दोस्ती कर ली। उसने पूरे परिवार को चाय पिलाने के साथ बिस्किट खिलाए, उस लड़के और दुल्हन ने चाय नहीं पी। चाय पीने के बाद परिवार बेहोश हो गया।
मंगलवार की सुबह 6:44 बजे ट्रेन इटावा जंक्शन पहुंची और 6:64 बजे आगे के लिए रवाना हो गई। इटावा जंक्शन से आगे सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास दुरंतो एक्सप्रेस निकालने के लिए ट्रेन रोकी गई। इसी बीच बेहोशी की हालत में ही परिवार के लोग ट्रेन से उतरने लगे तो ग्रामीणों ने इन्हें सराय भूपत स्टेशन पहुंचाया। परिवार की हालत देख स्टेशन मास्टर ने जीआरपी व आरपीएफ को इसकी सूचना दी।
जीआरपी औऱ आरपीएफ ने एम्बुलेंस से लाकर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दूल्हे के मौसा शांतिलाल जैन ने बताया कि दुल्हन चाय पिलाने वाले लड़के के साथ कानपुर स्टेशन पर उतरी थी। बेहोशी के कारण उन लोगों को कुछ समझ में नहीं आया। होश आने पर उन्होंने इसकी सूचना दुल्हन के घर वालों को दी। जीआरपी इस्पेक्टर संजय खरवार का कहना है कि ट्रेन में शादी करने के बहाने टप्पेबाजी की गई है। लड़की के साथी ने ही इन लोगों को चाय में नींद की गोलियां दी थीं।
दो लाख खर्चा, नगदी, कपड़े औऱ गहने भी दिए
अंकित जैन की शादी में उसके परिवार ने लगभग दो लाख खर्च किए। लेकिन दुल्हन घर पर नहीं आ सकी। अंकित डिस्पोजल गिलास बनाने का काम करता है जबकि उसके पिता एक मेडिकल स्टोर पर नौकरी करते हैं। शांतिलाल जैन ने बताया कि शादी में लड़की पक्ष को 80 हजार रुपये नगद, 10 साड़ियां व अन्य सामान दिया गया था। उन्होंने जीआरपी थाने शिकायत दर्ज कराई है।