ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशजिससे बेंइता मोहब्बत उसी को मार डाला; मुस्लिम प्रेमिका का सिर और हाथ काटकर नहर में फेंका, ऐसे खुला राज

जिससे बेंइता मोहब्बत उसी को मार डाला; मुस्लिम प्रेमिका का सिर और हाथ काटकर नहर में फेंका, ऐसे खुला राज

बहराइच में एक युवक को जिससे बेंइता मोहब्बत थी उसने उसे ही मार डाला और सिर और हाथ काटकर नहर में फेंक दिया। पुलिस ने 15 दिन बाद शीबा हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।

जिससे बेंइता मोहब्बत उसी को मार डाला; मुस्लिम प्रेमिका का सिर और हाथ काटकर नहर में फेंका, ऐसे खुला राज
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,बहराइचMon, 05 Aug 2024 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

Sheba Murder Case: यूपी के बहराइच से एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। जहां नानपारा इलाके के हाड़ा बसेहरी गांव में दो हफ्ते पहले एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी। एसपी वृंदा शुक्ला ने इसके खुलासे को नानपारा व स्वाट को जिम्मेदारी दी थी। इस संयुक्त टीम की कमांड प्रशिक्षु सीओ हर्षित त्रिपाठी को दी गई थी। सीओ युवती के पैर में बंधे काले धागे के सहारे तह तक पहुंची। युवती की हत्या में शामिल दो कातिलों को रविवार को धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बोगदा और खून सने कपड़े बरामद किए गए। हत्या की वजह युवती का युवक पर शादी का दवाब बनाना रही।

एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि रुपईडीहा थाने के जमोग गांव के रहने वाले हसमत अली के यहां उनकी भांजी शीबा लंबे समय से रह रही थी। 21 जुलाई को वह अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इसी दौरान बीती 23 जुलाई को नानपारा कोतवाली के हाड़ा बसेहारी गांव में एक युवती का अर्ध नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया था, उसका सिर गायब था। एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए नानपारा एसएचओ प्रदीप कुमार सिंह के कमांड में एक टीम, एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी के कमांड में दूसरी टीम, सर्विलांस के निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के कमांड में तीसरी टीम को लगाया था। इन तीनों टीमों की कमांड प्रशिक्षु सीओ हर्षिता त्रिपाठी को सौपी। मिसिंग की तहकीकात में शीबा की पहचान हुई। टीम को फिर तहकीकात में धड़ल्ले से क्लू मिले।

रविवार को संयुक्त टीम ने नानपारा कोतवाली के जगरनाथ पुलिया पर दबिश दी। पुलिस ने श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाने के मल्हीपुर खुर्द निवासी अरुन सैनी, रुपईडीहा थाने के गंगापुर निवासी कुलदीप विश्वकर्मा को धर दबोचा। दोनों ने गला दबा कर हत्या के बाद सिर व हाथ काटकर गायब किए जाने, मृतका के कपड़े उतार लिए जाने की वारदात कबूली। साथ ही सरयू में फेंके गए रक्त रंजित कपड़े बरामद कराए। दोनों के पास से एक बाइक, दो मोबाइल बरामद किए।

दोनों के बीच था प्रेम प्रसंग

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि शीबा का अरुण से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार इसका विरोध भी करते थे, लेकिन इनका संबंध नहीं छूटा। काफी समय से शीबा अरुण से शादी के लिए कह रही थी, लेकिन वह राजी नहीं था। इसी वजह से उसने कुलदीप की मदद से युवती की पहले गला दबाकर हत्या की, उसके बाद पहचान न हो सके इसलिए उसका सिर काटकर पानी में फेंक दिया था।