Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Both the deputies left before Yogi s arrival Keshav prasad maurya said we won without forming a government in 2014 and 2017

योगी के आने से पहले निकले दोनों डिप्टी सीएम, केशव मौर्य बोले- 2014 और 2017 में बिना सरकार जीते

ओबीसी की बैठक में सीएम योगी के आने से पहले ही दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य निकल गए। यही नहीं, बैठक के दौरान केशव मौर्य ने ऐसी बातें कहीं जिनका मायने निकालने की कोशिश हो रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 29 July 2024 01:03 PM
share Share

यूपी भाजपा में चल रही कलह सोमवार की सुबह एकजुटता में बदली-बदली दिखी। लेकिन कुछ घंटे बाद ओबीसी मोर्चा की बैठक में नजारा बदला बदला दिखाई दिया। सीएम योगी के आने से पहले ही दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बैठक से निकल गए। यही नहीं, बैठक के दौरान केशव मौर्य ने ऐसी बातें कहीं जिनका मायने निकालने की कोशिश हो रही है। सरकार से बड़ा संगठन बोलकर पार्टी में उथल पुथल मचाने वाले केशव मौर्य ने भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक में कहा कि पार्टी ही चुनाव लड़ती है और पार्टी ही चुनाव जीतती है। सरकार के बल पर चुनाव नहीं जीते जाते। 2014 और 2017 में यूपी में सरकार नहीं थी, मगर भाजपा प्रचंड बहुमत से जीती। इस बार सरकार थी तो थोड़ा ज्यादा आत्मविश्वास में आ गए। 

इससे पहले सोमवार की सुबह विधानमंडल दल की बैठक में अंतर्कलह खत्म होती नजर आई थी। सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी नजर आए थे। इस दौरान केशव ने कहा कि यूपी में सब अच्‍छा है। सब ठीक चल रहा है। संगठन हमेशा बड़ा रहेगा। कार्यकर्ता भी बड़ा रहेगा। यहां से  ओबीसी मोर्चा की बैठक में केशव प्रसाद समय से पहले पहुंच गए। जल्दी आने का कारण उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही जल्दी खत्म होना बताया। लेकिन सीएम योगी के आने का इंतजार उन्होंने नहीं किया और अपने बातें रखने के बाद योगी के आने से पहले से चले गए। 

बैठक में केशव ने जो बातें कहीं उसके अर्थ अब निकालने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि 2014 और 2017 में जब सरकार नहीं थी, तब भाजपा प्रचंड बहुमत से जीती थी। केशव ने कहा कि ओबीसी मोर्चा की ताकत से ही हम लोग 2027 जीतेंगे। पार्टी नेताओं से कहा कि इसकी तैयारी अभी से कर दीजिए। लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि हम लोग इस बार चूक गए हैं। भाजपा ओबीसी का सम्मान करती है। अगर ऐसा नहीं होता तो केशव प्रसाद मौर्य आपके सामने डिप्टी सीएम के रूप में नहीं होता। 

केशव ने कहा कि 2014 में अगर सपा ने ओबीसी को सम्मान दिया होता तो उसकी सरकार रहते हुए भाजपा 73 सीट जीत सकती थी क्या। हम लोग ओबीसी के बल पर चौका लगाया है। जब भाजपा की सरकार नहीं थी तब हम लोग ज्यादा बहुमत से जीते। सरकार आई तो आत्मविश्वास के कारण हम उतनी सीटें नहीं जीत सके। कहा कि सरकार के कारण चुनाव नहीं जीते जाते। चुनाव पार्टी लड़ती है और पार्टी ही जीतती है। इसलिए 2024 में जो चूक हुई उसे भूलकर 2027 में ऐतिहासिक विजय के लिए लग जाइए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें