ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशखड़े ट्रक में पीछे से भिड़ी बोलेरो, मां-बेटी समेत पांच की मौत, छह घायल

खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ी बोलेरो, मां-बेटी समेत पांच की मौत, छह घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में चौडगरा- घाटमपुर मुग़लमार्ग पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में मां बेटी समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। बकेबर थाना क्षेत्र के आलमपुर मोड़ के पास...

खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ी बोलेरो, मां-बेटी समेत पांच की मौत, छह घायल
फतेहपुर। कार्यालय संवाददाताWed, 23 Jan 2019 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में चौडगरा- घाटमपुर मुग़लमार्ग पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में मां बेटी समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। बकेबर थाना क्षेत्र के आलमपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो खड़े ट्रक में भिड़ गई। घायलों को सीएचसी बिंदकी में भर्ती कराया गया, जहां से नाजुक हालत में तीन लोगों को कानपुर रेफर किया गया है। इटावा जिले के पिपरौली गदिहा थाना सहसों निवासी विजयपाल की ससुराल फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र के गांव भदवा में है। मंगलवार को विजयपाल के साले धनंजय ने फांसी पर लटक कर जान दे दी थी। साले की मौत की खबर पर विजयपाल, उसकी पत्नी शिखा, दो वर्षीय पुत्री वैष्णवी, देवी, पिता भीम सिंह,  लीलावती पत्नी कोक सिंह, राम भरोसे पुत्र स्व. पराग सिंह, रीना सिंह पति पत्नी राजेश सिंह और रंजीत पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी मनकी काला थाना कुसारा जनपद हमीरपुर, रविंद्र सिंह  पुत्र स्व. वृंदावन सिंह निवासी नजोरी थाना उमरी जिला भिंड मध्य प्रदेश तथा उर्मिला रामेश्वर सिंह निवासी भदवा बोलेरो में सवार होकर अंतिम संस्कार में  शामिल होने लिए भदवा आ रहे थे।

बताते हैं कि  तेज रफ्तार वाहन भोर पहर करीब 3:30 बजे जैसे बकेबर थाना क्षेत्र के मोड़ के पास पहुंची,  तभी एक ढाबे के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतना भीषण था कि बोलेरो ट्रक के नीचे घुस गई। हादसे में वाहन चालक रामू पुत्र तहसीलदार सिंह निवासी बंसरी थाना बिठौली जिला इटावा, विजयपाल की पत्नी शिखा, बेटी वैष्णवी देवी, पिता भीम सिंह की मौत हो गई।  जबकि विजयपाल, लीलावती, राम भरोसे, रीना सिंह, जीत सिंह, रविंद्र सिंह और उर्मिला गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां से लीलावती, उर्मिला जीत सिंह को गंभीर हालत में रेफर किया गया है।कानपुर ले जाते समय रास्ते मे। उर्मिला की सांसे थम गईं।

मैनपुरी में गाजियाबाद जा रही बस डीसीएम से टकराई, एक की मौत, 25 घायल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें