Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़body of lover staying in hotel with girlfriend was found hanging from a noose

ये इश्क नहीं आसां; प्यार के खातिर 2 प्रेमियों ने दे दी जान, एक प्रेमिका की हालत गंभीर

बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्यार के खातिर 2 युवकों ने आत्महत्या कर ली। वहीं, एक प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 27 July 2024 04:44 PM
share Share

यूपी के बुलंदशहर जिले में जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में प्यार के लिए दो प्रेमियों ने जान दे दी। वहीं प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है। एक घटना में परिजनों के विरोध पर शनिवार सुबह जहर खा लिया। हायर सेंटर जाते समय युवक की मौत हो गई, जबकि युवती को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं दूसरी घटना में ओयो होटल में युवती के साथ रुके युवक का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। 

पंचायत ने लगाई रोक तो प्रेमी युगल ने दे दी जान

क्षेत्र के गांव में काफी समय से एक युवक का अपनी ही जाति की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।  दोनों ओर से परिजन इसका विरोध कर रहे थे। बताया कि करीब ढाई महीने पहले इस मामले को लेकर गांव में एक पंचायत हुई थी, जिसमें प्रेमी युगल को ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई। सूत्रों के अनुसार मामले में परिजनों का लगातार विरोध झेल रहे प्रेमी युगल ने शनिवार की सुबह जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। जानकारी लगने पर परिजन युवक को हायर सेंटर लेकर दौड़े। गढ़मुक्तेश्वर पहुंचने पर युवक की मौत हो गई। उधर, युवती को परिजनों ने स्याना अस्पताल में दिखाया। डॉक्टरों ने उपचार के बाद युवती को घर भेज दिया। युवती सुरक्षित है। उधर, मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। किसी ने भी पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की है।

होटल में रुके, सुबह मिला शव

वहीं दूसरी घटना में मोहल्ला पक्का बाग निवासी 22 वर्षीय तुषार सैनी पुत्र राजू सैनी नगर के एक ओयो होटल में शुक्रवार रात युवती के साथ रुका हुआ था। तुषार मोबाइल की दुकान पर कार्य करता था। बताया जाता है कि उसका अलीगढ़ निवासी युवती से प्रेम प्रसंग था। शुक्रवार को युवती अलीगढ़ से सिकंदराबाद आई हुई थी। देर रात करीब दो बजे तुषार का शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। तुषार का शव बेड पर पड़ा हुआ था और पंखे से एक चादर बंधी हुई थी। परिजनों ने तुषार की हत्या की आशंका जताई है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि खुर्जा गेट पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित एक ओयो होटल में युवक के फांसी लगा लेने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस द्वारा जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस संबंध में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।  युवती से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें