Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़body of a young woman was thrown into Ganga river from boat video viral

Video: नाव से गंगा नदी में फेंका गया युवती का शव, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दी सफाई

हापुड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग एक युवती का शव को गंगा नदी में फेंकते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है।

Video: नाव से गंगा नदी में फेंका गया युवती का शव, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दी सफाई
Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 30 July 2024 12:45 PM
share Share

Hapur Video Viral: यूपी के हापुड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें तीन लोग एक शव को गंगा नदी में फेंकते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि शव किसी युवती का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है। आधिकारियों का कहना है कि युवती का सर्पदंश से मौत हो हुई थी। जिसके बाद उसका शव परिजनों ने नदी में फेंका था। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है।

ये घटना बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें नाव में सवार तीन लोग गंगा में एक शव को फेंक रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। वहीं, वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि सर्पदंश के कारण युवती की मौत हुई है। हालांकि विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें