ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशराजस्थान में थीं भाजपा विधायक, लखनऊ वाले घर का ताला तोड़कर चोरों ने पार कर दिया लाखों का माल

राजस्थान में थीं भाजपा विधायक, लखनऊ वाले घर का ताला तोड़कर चोरों ने पार कर दिया लाखों का माल

बहराइच में बलहा सीट से भाजपा विधायक सरोज सोनकर के इन्दिरानगर सेक्टर-नौ स्थित आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने और सामान पार कर दिया। घटना की रात विधायक पार्टी के काम से राजस्थान गई थीं।

राजस्थान में थीं भाजपा विधायक, लखनऊ वाले घर का ताला तोड़कर चोरों ने पार कर दिया लाखों का माल
Dinesh Rathourसंवाददाता,लखनऊSun, 17 Sep 2023 10:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच में बलहा सीट से भाजपा विधायक सरोज सोनकर के इन्दिरानगर सेक्टर-नौ स्थित आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने और सामान पार कर दिया। घटना की रात विधायक पार्टी के काम से राजस्थान गई थीं। पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे होने की सूचना विधायक को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शनिवार को सरोज के भतीजे ने इन्दिरानगर कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। 

आठ सितंबर से राजस्थान में हैं विधायक

भतीजे प्रदीप सोनकर ने बताया कि सरोज सोनकर का एक आवास इन्दिरानगर में है। आठ सितंबर को पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने वह राजस्थान गई थीं। इस दौरान मकान में ताला बंद था। शनिवार सुबह घर के ताले टूटे मिले तो पड़ोसियों ने फोन कर विधायक सरोज सोनकर को सूचित किया। विधायक से खबर पाकर प्रदीप खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अलमारी के ताले भी टूटे हैं और काफी सामान गायब है, जिसमें जेवर भी शामिल हैं। वर्तमान में चोरी हुए सामान की कीमत बताना संभव नहीं है। विधायक के वापस आने पर ही चोरी हुए सामान का पता चल सकेगा। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें