जाम में फंसे भाजपा विधायक तो अफसरों की अटकी सांस, रात में ही पहुंच गया बुलडोजर, कई अतिक्रमण धराशायी
लखीमपुर में जाम में फंसे भाजपा विधायक योगेश वर्मा अधिकारियों पर भड़क गए। वह रोडवेज डिपो के सामने ही डिवाइडर पर बैठ गए। अफसरों ने तत्काल बुलडोजर भेजा और कार्रवाई शुरू कराई गई। कई अतिक्रमण हटाए गए।

इस खबर को सुनें
लखीमपुर में जाम में फंसे भाजपा विधायक योगेश वर्मा अधिकारियों पर भड़क गए। वह रोडवेज डिपो के सामने ही डिवाइडर पर बैठ गए। उन्होंने सभी अफसरों को मौके पर तलब किया। सीओ सिटी पहुंचे तो विधायक ने अफसरों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक का रुख देख तत्काल बुलडोजर बुलाया गया और अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू हो गई।
मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे सदर विधायक योगेश वर्मा एक शादी के कार्यक्रम से लौट रहे थे। उनकी गाड़ी रोडवेज बस अड्डे पर रुकी। इस दौरान वह शादियों के वाहनों में लगे जाम में फंस गए। यह हालात देखकर विधायक भड़क गए और वहीं डिपो के सामने डिवाइडर पर बैठ गए। सदर विधायक योगेश वर्मा ने अफसरों को कॉल कर जमकर खरी-खोटी सुनाई। इससे मौके पर हंगामा होने लगा। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
मामले की जानकारी अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। सीओ सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ ने विधायक को मानने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। उनका कहना था कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं। विधायक ने कहा कि वह तभी जाएंगे, जब अतिक्रमण हटेगा।
प्रशासन ने रात में ही बुलडोजर मंगवाया और अतिक्रमण हटाना शुरू किया। कई होर्डिंग्स हटवाई। तब जाकर विधायक शांत हुए और फिर घर चले गए। सुबह फिर प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाना शुरू किया। रोडवेज से हीरालाल के बीच अतिक्रमण के नाम पर दुकानों के बोर्ड हटवाए। इससे व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिला।
अतिक्रमण अभियान के नाम पर गरीबों को उजाड़ा
बुधवार की सुबह से अतिक्रमण के नाम पर दुकानों के बोर्ड हटाए जाने लगे। नगरपालिका की जेसीबी व्यापारियों की शक्ल देखकर अतिक्रमण हटा रही थी। छोटे दुकानदारों का सामान प्रशासन ने हटवा दिया। गरीब दुकानदार हाथ जोड़ते रहे कि एक दिन की मोहलत दे दीजिए, लेकिन प्रशासन व नगर पालिका की टीम उनके खोखे उठाती रही।
यह क्रम दोपहर तक चला। दोपहर करीब तीन बजे जब नगरपालिका की जेसीबी नगरपालिका के गेट पर जब एक की दुकान पर पहुंची और गेट पर लगा बोर्ड तोड़ने की कोशिश की तो व्यापारी ने विरोध किया। उसका कहना था कि अफसर अतिक्रमण हटाने के नाम पर पक्षपात कर रहे है। उसका कहना था कि शहर के सबसे ज्यादा अतिक्रमण नगरपालिका ने कर रखा है।
नगरपालिका की दुकानें नाले पर बनी है। इससे मौके पर हंगामा होने लगा। आखिर में नगरपालिका के अधिकारी व्यापारी को जवाब नहीं दे पाए। तो उसका अतिक्रमण नहीं हटाया। कर्मचारी जेसीबी लेकर चले गए।
व्यापारियों के पक्ष में उतरे तमाम लोग
विधायक के कहने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने निकले प्रशासन को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा नेता अंकुर शुक्ला खोखा-पटरी दुकानदारों के समर्थन में पहुंच गए। अन्य नेता भी आ पहुंचे। उन्होंने एसडीएम से कहा कि दुकानदारों को मौका देना चाहिए। ऐसे अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। एसडीएम और अन्य नेताओं में काफी नोकझोंक हुई। अंकुर शुक्ला ने कहा कि नगर पालिका ने पूरे शहर में अतिक्रमण कर रखा है।
नगरपालिका की शहर में जो भी दुकानें हैं, उनमें से ज्यादातर दुकानें नालों पर बनी हुई है। इतना ही नहीं कई शौचालय लाखों रुपये खर्च करके फुटपाथ पर बनवा दिए गए हैं और उनको पब्लिक के लिए खोला भी नहीं गया। सिर्फ सरकारी पैसा बर्बाद किया गया और उससे जो अतिक्रमण हुआ वो अलग। अब नगर पालिका संकटा देवी के पास फुटपाथ पर सेल्फी प्वाइंट बनवा रही है। यह सेल्फी प्वाइंट भी लाखों रुपये की लागत से बन रहा है। जो पूरी तरीके से अतिक्रमण में है।