ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबीजेपी विधायक एक ही दिन में पॉजिटिव और निगेटिव दोनों पाए गए, किया तंज-कब तक चलेगा ये सब?

बीजेपी विधायक एक ही दिन में पॉजिटिव और निगेटिव दोनों पाए गए, किया तंज-कब तक चलेगा ये सब?

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर की खड्डा सीट से भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के साथ अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वह एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव और निगेटिव दोनों पाए गए। विधायक ने एक निजी लैब को अपना...

बीजेपी विधायक एक ही दिन में पॉजिटिव और निगेटिव दोनों पाए गए, किया तंज-कब तक चलेगा ये सब?
लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीम ,गोरखपुर Sat, 08 May 2021 12:41 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर की खड्डा सीट से भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के साथ अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वह एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव और निगेटिव दोनों पाए गए। विधायक ने एक निजी लैब को अपना नमूना दिया था जिसके बारे में लैब ने उन्‍हें बताया कि सैंपल गायब हो गया है लेकिन जो शख्‍स लैब से दोबारा नमूना लेने आया उसने पहले वाली रिपोर्ट विधायक को दे दी। उस रिपोर्ट में विधायक निगेटिव थे। इसके बाद भी विधायक ने एक बार और कन्‍फर्म करने के लिहाज से लैब को दोबारा अपना सैंपल दे दिया। उसी दिन सरकारी अस्‍पताल से भी विधायक ने अपनी जांच कराई। अब विधायक को निजी लैब से जो रिपोर्ट मिली है उसमें वे पॉजिटिव और सरकारी लैब से मिली रिपोर्ट में निगेटिव हैं।

विधायक के साथ पेश आई इस अजीबोगरीब स्थिति के बाद उनके करीबी और मानव सेवा संस्‍थान के निदेशक राजेश मणि ने अपने फेसबुक एकाउंट से पूरे मामले पर प्रकाश डाला। बाद में इस पोस्‍ट को टैग करते हुए विधायक जटाशंकर ने एक ट्वीट में सवाल उठाया कि आखिर कब तक यह सब चलेगा। राजेश मणि ने अपनी फेसबुक पोस्‍ट में बताया-' विधायक़ जटा शंकर त्रिपाठी 18 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव हुए थे। फोर्टिस हॉस्पिटल के पूर्व कंसलटेंट डॉ.आशुतोष शुक्‍ल की देखरेख में घर पर ही उनकी दवा चली। कोविड-19 के पूरे प्रोटोकाल का पालन विधायक ने किया। इसके 12 दिन बाद 29 अप्रैल को एक निजी पैथालॉजी ने विधायक का सैंपल लिया। पांच दिन तक रिपोर्ट नहीं मिलने पर पूछताछ की तो लैब वाले ने बताया की लग रहा है कि सैंपल कहीं ग़ायब हो गया है। तीन मई को वह दोबारा सैंपल लेने आया। संयोग से उसी दिन विधायक ने सरकारी डॉक्‍टर को भी फोन किया था। सरकारी टीम ने भी तीन मई को ही सैंपल लेकर एंटीजन और आरटी-पीसीआर टेस्‍ट किया। इन दोनों टेस्‍ट में विधायक निगेटिव आए।'

राजेश मणि ने बताया कि चार मई को निजी लैब वाले ने कहा कि पुरानी रिपोर्ट मिल गई है। लैब ने 29 अप्रैल वाली रिपोर्ट भेजी। तब तक सरकारी टीम ने आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी चार मई को भेज दी। उस रिपोर्ट में भी वह निगेटिव रहे। उधर, तीन मई को ही निजी लैब ने जो सैंपल लिया था उसमें विधायक को पॉजिटिव बताया। यानी तीन मई को ही सरकारी सिस्‍टम में लिए गए नमूने के एंटीजन और आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट में विधायक निगेटिव रहे और निजी लैब द्वारा लिए गए नमूने की रिपोर्ट में पॉजिटिव। उन्‍होंने बताया कि विधायक जटाशंकर त्रिपाठी वर्तमान में पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं। उन्‍हें किसी भी तरह की कोई दिक्‍कत नहीं है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें