Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bjp leader pramod yadav shot dead in jaunpur was candidate in 2012 election against dhananjay singh wife

जौनपुर में भाजपा के जिला मंत्री की हत्‍या, धनंजय की पत्‍नी के खिलाफ 2012 में BJP ने बनाया था प्रत्‍याशी

जौनपुर में भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। प्रमोद यादव कहीं जाने के लिए घर से निकले थे। रास्‍ते में बाइक सवार बदमाशों ने उन्‍हें बहाने से रोका और गोली मार दी।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , जौनपुरThu, 7 March 2024 07:53 AM
share Share

BJP leader murdered in Jaunpur: यूपी के जौनपुर में भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। प्रमोद यादव कहीं जाने के लिए घर से निकले थे। रास्‍ते में बाइक सवार बदमाशों ने निमंत्रण पत्र देने के बहाने उन्‍हें रोका और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। प्रमोद यादव को 2012 में भाजपा ने बाहुबली धनंजय सिंह की पत्‍नी जागृति सिंह के खिलाफ अपना प्रत्‍याशी बनाया था। हालांकि अंतिम दौर में वह चुनाव नहीं लड़ पाए थे। प्रमोद की हत्‍या के बाद जौनपुर में सनसनी फैल गई है। जौनपुर पुलिस जिले की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी है। 

यह वारदात जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के बोधपुर गांव के मोड़ पर हुई। पुलिस के मुताबिक प्रमोद यादव कहीं जा रहे थे तभी बदमाशों ने उन्‍हें रोका। प्रमोद को बदमाशों ने कुल तीन गोलियां मारीं। वारदात को अंजाम देने के बाद वे घटना स्थल से कुछ दूरी पर बाइक छोड़कर भाग निकले। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रमोद यादव के परिवारीजन और आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े। उन्‍होंने प्रमोद को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्‍टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बदमाशों की बाइक जब्त कर ली है। बदमाशों की तलाश में जगह-जगह चेकिंग चल रही है।

अस्‍पताल पर भारी संख्‍या जुटे भाजपाई 

घटना की जानकारी होते ही भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित भारी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। बता दें कि बोधापुर गांव निवासी प्रमोद यादव के पिता राजबली यादव पुराने जनसंघी है। वह कई बार विधान सभा का चुनाव भी लड़े थे। प्रमोद यादव भाजपा के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे। 2012 में भाजपा ने मल्हनी विधान सभा से टिकट दिया था लेकिन अंतिम दौर में नामांकन नहीं कर पाए। वह चुनाव नहीं लड़ पाए थे।

प्रमोद यादव काफी मिलनसार और सरल स्वभाव के थे। वह क्षेत्रीय राजनीति में काफी सक्रिय थे। इस बीच भाजपा ने जिला मंत्री बना दिया। तबसे वह बतौर जिला मंत्री पार्टी का काम-काज देख रहे थे। गुरुवार की सुबह बदमाशों ने घर के करीब ही गोली मारकर उनकी हत्‍या कर दी। बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं और घटनास्थल से कुछ दूर आगे बाइक छोड़ फरार हो गए। जानकारी होते ही जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सुशील मिश्र, कृपा शंकर सिंह समेत काफी संख्या में लोग जिला अस्पताल में पहुंच गए। पुलिस, हत्‍या की वजह के बारे में अभी कुछ भी बता नहीं पा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें