Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP delegation reached house gangrape victim attacked Akhilesh Yadav praised CM Yogi

गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचा भाजपा का डेलीगेशन, अखिलेश यादव पर बोला हमला, सीएम योगी की तारीफ की

अयोध्या रेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए भाजपा का प्रतिनिधि मंडल उनके घर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को सभी प्रकार के मदद का आश्वासन दिया।

गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचा भाजपा का डेलीगेशन, अखिलेश यादव पर बोला हमला, सीएम योगी की तारीफ की
Dinesh Rathour हिन्दुस्तान टीम, अयोध्याSun, 4 Aug 2024 12:41 PM
हमें फॉलो करें

अयोध्या रेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए भाजपा का प्रतिनिधि मंडल उनके घर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को सभी प्रकार के मदद का आश्वासन दिया। साथ ही अभी तक हुई कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। तीन सदस्यीय केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल ने लगभग आधा घण्टा तक रहकर एक-एक विंदु पर जानकारी ली। इनके साथ अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह और पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू मौजूद रहे। रविवार को पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के भ़दरसा कस्बा स्थित भाजपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गैंगरेप पीड़ित परिवार के घर पहुँचा।

रविवार दोपहर लगभग एक बजे भदरसा पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रतिनिधिमंडल इसके बाद जिला महिला अस्पताल पहुंचा, जहां पीड़िता का हाल जानने के बाद उसे ढांढस बंधाया। उपस्थित चिकित्सकों से स्वास्थ की जानकारी ली। बेहतर सुविधाओं के लिए निर्देश दिए। इसके बाद सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर इस बात के लिए आश्वस्त किया कि भाजपा और प्रदेश की योगी सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के निशाने पर समाजवादी पार्टी भी रही। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने आखिर अपने रूप को दिखा दिया है। देश-प्रदेश की जनता देख रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को हमने आश्वस्त किया है कि एक भी अपराधी नहीं बचेगा। योगी की सरकार अपराधियों को मिट्टी में मिलाकर दम लेगी और समाजवादियों को जवाब देना पड़ेगा। अपराधियों की संपत्ति की जांच होगी, जो अवैध संपत्ति होगी वह सरकार अपने कब्जे में लेगी। प्रतिनिधिमंडल ने लगभग 40 मिनट परिजनों से बातचीत की। 

सपा के पूर्व अध्यक्ष ने भी कहा था लड़के हैं गलती हो जाती है: संगीता 

राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने कहा कि हमारी सरकार का यह विचार है कि पीड़ित किसी भी जाति या धर्म का हो उसे न्याय मिलना चाहिए। अपराधी किसी भी जाति या कि धर्म का हो, कितना ही रसूखदार हो उसे सजा मिलनी चाहिए। सीएम योगी ने इस घटना पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जो इस दुनिया में नहीं हैं, वह भी कह गए थे कि लड़के हैं, गलती हो जाती है। अब इस पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीड़िता के प्रति सहानुभूति की जगह, आरोपियों के डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं यह अत्यंत शर्मनाक है। इस दौरान राज्यसभा सांसद बाबू राम निषाद नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, गोसाईगंज पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह भी मौजूद रहे।

सरकार अपराधियों को मिट्टी में मिलाकर दम लेगी : नरेंद्र कश्यप 

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल आपके द्वार पर आया हैं। यह जो जघन्य अपराध है अमानवीय है, समाज को शर्मिंदा करने वाला है, हम सबको शर्मिंदा करने वाला है, हम इसकी निंदा करते हैं। एक भी अपराधी बचेगा नहीं, योगी की सरकार अपराधियों को मिट्टी में मिलाकर दम लेगी और समाजवादियों को जवाब देना पड़ेगा। अपराधियों की हर अवैध संपत्ति की जांच होगी और जो अवैध संपत्ति होगी वह सरकार अपने कब्जे में ले लेकर नष्ट करने की कार्रवाई करेगी। एक भी अपराधी को अवैध संपत्ति पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।

डीएनए टेस्ट की मांग दुर्भाग्यपूर्ण: निरंजन ज्योति 

दोपहर में पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंची पूर्व सांसद निरंजन ज्योति ने कहा कि पूरी योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है, जिस पार्टी के नेता ने ये दुष्कृत्य किया है उसका मुखिया डीएनए टेस्ट की बात कर रहा है। इससे ज्यादा शर्म की बात नहीं हो सकती। सबसे पहले तो उन्हें अपने ऐसे नेता को तत्काल पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। जो लोग इस मामले में आरोपियों के साथ खड़े हैं उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि बेटी-बेटी होती है। सपा नेताओं को गलत काम करने वालों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें