अयोध्या राम मंदिर को लेकर भाजपा-कांग्रेस में वार-पलटवार, डिप्टी सीएम केशव का तंज
अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि के ऐलान के साथ ही इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। राम मंदिर को लेकर भाजपा-कांग्रेस में वार-पलटवार शुरू हो गया है।

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि के ऐलान के साथ ही इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। एक ओर आरएसएस और भाजपा ने मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने मंदिर को सिर्फ भाजपा नहीं बल्कि सभी सनातनियों का बताया है। साथ ही आरोप लगाया है कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक पार्टी का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान दिया है। कांग्रेस नेताओं द्वारा मंदिर को सबका बताए जाने पर भाजपा नेताओं ने तंज कसा है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को एक्स पर लिखा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा पर ताने मारकर निर्माण की तिथि पूछने वाले कथित नेता और पार्टियां अब दावा कर रही हैं कि भगवान राम सबके हैं। हमारी विचारधारा और हमारा मानना है कि यह देश राम का है। सब राम के हैं। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस ने भगवान राम के जन्म को काल्पनिक बताया था। वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री की मौजदूगी में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस ऐतिहासिक पल का सभी प्रदेश और देशवासियों को बेसब्री से इंतजार है।
कांग्रेस बोली राम को एक पार्टी तक किया जा रहा सीमित
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने गुरुवार को आरोप लगाया कि अगले साल 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सिर्फ एक पार्टी का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या भगवान अब एक पार्टी तक ही सीमित हो गए हैं? खुर्शीद ने कहा, क्या निमंत्रण सिर्फ एक पार्टी को जा रहा है? मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि कौन पहुंचेगा और कौन नहीं, लेकिन क्या भगवान अब एक ही पार्टी तक सीमित हैं? निमंत्रण सभी के लिए होना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह एक पार्टी कार्यक्रम है या केवल एक व्यक्ति से संबंधित है?… निमंत्रण सभी को भेजा जाना चाहिए था। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि राम मंदिर क्या बीजेपी का है? यह राम मंदिर पूरे देश का है। सभी सनातनियों का है। वह गुरुवार को छिंदवाड़ा के शिकारपुर में अपने आवास पर राम मंदिर और भाजपा की बयानबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर बोल रहे थे।
