Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bijnor: 13 Jamanti people kept in quarantine created ruckus and asked for eggs and biryani

बिजनौर : क्वारंटाइन में रखे गए तबलीगी जमात से जुड़े 13 लोगों ने किया हंगामा, अंडे व बिरयानी की फरमाइश की

तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में बिजनौर के जिला अस्पताल के क्वारंटाइन में रखे गए इंडोनेशिया के आठ नागरिकों सहित 13 लोगों ने अस्पताल में हंगामा...

Shivendra Singh एजेंसी, बिजनौर।Sat, 4 April 2020 12:43 PM
share Share

तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में बिजनौर के जिला अस्पताल के क्वारंटाइन में रखे गए इंडोनेशिया के आठ नागरिकों सहित 13 लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया और अंडे एवं बिरयानी की फरमाइश की।

सीएमएस ज्ञानचंद ने बताया कि जिला अस्पताल के क्वारंटाइन में रखे गए आठ इंडोनेशियाई और पांच भारतीय तबलीगी जमात सदस्यों ने सफाईकर्मी से बदतमीजी की और अंडा करी एवं बिरयानी की मांग की। उन्होंने बताया कि इन लोगों की फरमाइश जब पूरी नहीं की गई तो उन्होंने हंगामा किया।

हालांकि इस संबंध में सूचना मिलने पर डीएम रमाकांत पांडेय, एसपी संजीव त्यागी और सीएमओ विजय यादव ने अस्पताल पहुंच कर इन लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत किया।

कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल में भी तबलीगी जमात के सदस्यों पर स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता करने का आरोप लगा है। अस्पताल की प्रधानाचार्य आरती लालचंदानी ने शनिवार को बताया कि चिकित्सालय के कुछ कर्मियों ने इल्जाम लगाया है कि आईसोलेशन वार्ड में रखे गए कुछ मरीजों ने उनके साथ अभद्रता की है। उन्होंने कहा कि हाल में दिल्ली से तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत करके लौटे 22 लोगों को लाला लाजपत राय अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। वार्ड के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि उन लोगों ने अस्पताल कर्मियों से बदतमीजी की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें