Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big action on Mahoba social welfare officer suspended for negligence

महोबा के समाज कल्याण अधिकारी पर बड़ा ऐक्शन, लापरवाही बरतने पर सस्पेंड  

महोबा के समाज कल्याण अधिकारी पर बड़ा ऐक्शन हुआ।महोबा के जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

महोबा के समाज कल्याण अधिकारी पर बड़ा ऐक्शन, लापरवाही बरतने पर सस्पेंड  
Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 31 July 2024 07:07 AM
हमें फॉलो करें

 जिले में संचालित अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उन्मूलन योजना में लापरवाही बरतने और शासकीय कार्यों में शिथिलता के आरोप में महोबा के जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर हुई जांच के बाद शासन ने निलंबन की कार्रवाई की है। 
  
एक वर्ष पूर्व महोबा में अनुसूचित जाति की एक महिला ने आरोपियों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पीड़ित महिला को सरकार की तरफ से अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उन्मूलन योजना में सहायता राशि मिलना था। पीड़ित द्वारा सहायता राशि के लिए एक वर्ष से लगातार जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क किया जा रहा था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। 

योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अभय कुमार सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। जांच में उनके उपर लगे आरोप सही पाए जाने के बाद मंत्री ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। इसी क्रम में शासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह को निलंबित किया है। 
समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि ऐसे सरकारी कर्मी और अधिकारी जो नागरिकों को योजनाओं का लाभ देने में हीलाहवाली करते हैं उनको सचेत किया जाता है कि अपने आप को सही ढर्रे पर ले आएं, नही तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें