Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big action on fugitive former minister Amarmani police confiscated property worth 1 crore 18 lakhs Lucknow

भगोड़ा पूर्व मंत्री अमरमणि पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने लखनऊ में कुर्क की 1.18 करोड़ की संपत्ति 

बहुचर्चित राहुल मद्देशिया अपहरण कांड के 23 साल पुराने मामले में भगोड़ा घोषित पूर्वमंत्री अमरमणि की लखनऊ में स्थित 1.18 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने गुरुवार को कुर्क कर ताला लगा दिया।

भगोड़ा पूर्व मंत्री अमरमणि पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने लखनऊ में कुर्क की 1.18 करोड़ की संपत्ति 
Dinesh Rathour निज संवाददाता, बस्तीFri, 7 June 2024 01:47 PM
share Share

बहुचर्चित राहुल मद्देशिया अपहरण कांड के 23 साल पुराने मामले में भगोड़ा घोषित पूर्वमंत्री अमरमणि की लखनऊ में स्थित 1.18 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने गुरुवार को कुर्क कर ताला लगा दिया। इसकी आख्या शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने अदालत में पेश की। विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम प्रमोद कुमार गिरि की अदालत ने अपहरण मामले की सुनवाई करते हुए अपने आदेश कहा कि अमरमणि की महराजगंज और लखनऊ में चिह्नित दो संपत्तियों की कुर्की के बाद शेष प्रॉपर्टी भी कुर्क कर कुर्की कुलिंदा रिपोर्ट अगली सुनवाई की तारीख 21 जून तक प्रस्तुत करें। 

मामले की विवेचना कर रहे शहर कोतवाल विजय कुमार दुबे की ओर से एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रार्थना-पत्र दिया गया कि अमरमणि के महराजगंज जिले के नौतनवा में स्थित मकान नं. 81 बी को 13 अप्रैल 2024 को कुर्क किया गया। वहीं विक्रांत खंड गोमतीनगर लखनऊ स्थित भूखंड ए-3/297 की एक करोड़ 18 लाख 80 हजार की प्रॉपर्टी को कोतवाली के निरीक्षक कृपाशंकर मौर्य, एसआई राजेश यादव की टीम ने कमिश्नेरट लखनऊ के मजिस्ट्रेट और रिसीवर की मौजूदगी में कुर्क कर दिया गया। शेष संपत्ति का पता लगाने के लिए विकास प्राधिकरण गोरखपुर, नगर आयुक्त नगर निगम व सदर एसडीएम को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है। फिलहाल अदालत के आदेश पर 21 जून तक शेष बची संपत्तियों को पता कर पुलिस को उसकी कुर्की करनी होगी। 

महोबा में हिस्ट्रीशीटर का दो मंजिला मकान कुर्क

अवैध तरीके से संपत्ति जुटाने पर हिस्ट्रीशीटर के दो मंजिला मकान पर शुक्रवार को कुर्की की कार्रवाई की गई। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में मुनादी करा कुर्की के आदेश को मकान में चस्पा किया है। हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जिला न्यायायल के द्वारा दिए गए हैं। एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार और सिओ सिटी दीपक दुबे ने पुलिस बल के साथ कबरई थाना के मकरबई गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर चेतराम पाल उर्फ चेतू पाल के भटीपुरा स्थित मकान पर कुर्क की कार्रवाई की है। हिस्ट्रीशीटर के द्वारा अवैध कमाई से यह मकान अपनी पत्नी गेंदारानी के नाम से तैयार कराया गया है। संपत्ति की कीमत 17 लाख 2 हजार रुपये आंकी गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें