बरेली बवाल में बड़ा ऐक्शन, दो मुकदमे दर्ज, इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
बरेली की युवती के अपहरण में रिपोर्ट न दर्ज होने से शुक्रवार रात परिजन और भीड़ आक्रोशित हो गई थी। हमला करके समुदाय विशेष के आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर उसे फूंक दिया था। इसमें दो मुकदमे दर्ज हुए हैं।
यूपी के बरेली में घर में तोड़फोड़ और आग लगाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। घटना में पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस की लापरवाही को देखते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लव सिरोही, हल्का इंचार्ज संजय सिंह और बीट सिपाही सुमित कुमार व जफरुद्दीन को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। बतादें कि सिरौली के शिवनगर निवासी युवती के अपहरण में रिपोर्ट न दर्ज होने से शुक्रवार रात परिजन और भीड़ आक्रोशित हो गई थी। हमला करके समुदाय विशेष के आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर उसे फूंक दिया था और पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।
शिवनगर की युवती को समुदाय विशेष का युवक सद्दाम छह दिन पहले बहलाकर ले गया था। युवती के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने उसे खोजकर परिजन को सौंप दिया। सद्दाम पर कारवाई करने के बजाय पुलिस ने उसे थाने में बैठा लिया। इससे आक्रोशित होकर शुक्रवार रात करीब 11 बजे युवती के परिजन ने भीड़ के साथ सद्दाम का घर घेर लिया। उसके घर और दुकान में तोड़फोड़ कर भीड़ ने आग लग दी। घर का सारा सामान भी सड़क पर लाकर फूंक दिया। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस की गाड़ी में भी आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ कर दी। कई थानों की पुलिस को बुलाकर स्थिति पर काबू पाया गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सिरौली में हुई घटना को लेकर दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। गांव में अब शांति का माहौल है। सिरौली इंस्पेक्टर, हल्का इंचार्ज और दो बीट सिपाहियों की लापरवाही को देखते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है। विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
एक पक्ष से आरोपी, दूसरी ओर से 61 पर रिपोर्ट
मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पहला मुकदमा युवती के पिता की ओर से सद्दाम के खिलाफ उसे बहलाकर ले जाने के आरोप में दर्ज कराया गया है। दूसरा मुकदमा इंस्पेक्टर लव सिरोही की ओर से 21 नामजद और 40 अज्ञात पर लिखाया गया है। इसमें कहा गया है कि युवती को ले जाने के चलते समुदाय विशेष के सद्दाम के प्रति आक्रोशित होकर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ की और सद्दाम के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इससे लोगों में भय पैदा हो गया और वे डर के कारण घरों में कैद हो गए।
आरोपी के घर कराई पुताई, गांव में फोर्स तैनात
इस घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग गांव से फरार हो गए हैं लेकिन वहां तनाव का माहौल है। इसको देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। इसके अलावा माहौल को सामान्य करने के लिए पुलिस ने शनिवार को सद्दाम के घर में सफाई और पुताई भी करा दी। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह शनिवार को सुबह से ही गांव में मौजूद रहे।
आरोपियों के साथ पैदल गश्त से भड़का आक्रोश
गांव वालों ने बताया कि सद्दाम युवती को लेकर गया था लेकिन बदनामी के चलते पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई। मगर पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान तक नहीं किया। इस घटना के चलते ही शुक्रवार को पुलिस ने गांव में पैदल गश्त की। इस दौरान आरोपी पक्ष के लोग पुलिस के साथ गश्त में मौजूद दिखे, जिसके चलते लोगों ने खुद को अपमानित महसूस किया। गांव में जब इस बात को लेकर चर्चा शुरू हुई तो आक्रोश बढ़ गया और फिर रात में आरोपी के घर हमला करके आगजनी कर दी गई।