आजमगढ़ में बड़ी कार्रवाई: पूर्व मंत्री अंगद यादव का 33 लाख का मकान और बाइक कुर्क

सिधारी पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री अंगद यादव का 40 लाख रुपये का मकान और बाइक कुर्क कर लिया। डीएम के आदेश पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की।

offline
आजमगढ़ में बड़ी कार्रवाई: पूर्व मंत्री अंगद यादव का 33 लाख का मकान और बाइक कुर्क
Dinesh Rathour संवाददाता , आजमगढ़
Fri, 6 Jan 2023 6:06 PM

यूपी के आजमगढ़ जिले के सिधारी पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री अंगद यादव का 40 लाख रुपये का मकान और बाइक कुर्क कर लिया। डीएम के आदेश पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की। जिस भवन को कुर्क किया गया है, उसे अंगद ने अपराध से अर्जित किए गए धन से पुश्तैनी जमीन पर पत्नी विमला देवी के नाम से बनवाया था। अंगद यादव अधिवक्ता राजनारायण सिंह की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी हैं।

प्रभारी निरीक्षक सिधारी नंदकुमार तिवारी के मुताबिक अंगद यादव सिधारी के मूसेपुर गांव के निवासी हैं। वह बसपा शासनकाल में वन मंत्री रह चुके हैं। अंगद तीन बार निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। लखनऊ में वर्षों पहले हुई कांग्रेसी नेता लक्ष्मीशंकर यादव की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

दिसंबर 2015 में सिधारी थाने के कोमल कालोनी के पास हुई कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता राजनारायण सिंह की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंगद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उनके द्वारा अपराध से अर्जित किए गए धन से मूसेपुर में करीब 40 लाख रुपये मूल्य का मकान और एक बाइक शुक्रवार को डीएम के आदेश पर कुर्क की गई। इस भवन का प्रशासक तहसीलदार सदर को बनाया गया है। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Azamgarh News UP Police
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें