लखनऊ में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई, चला बुलडोजर, अपार्टमेंट सील
राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की गई। बुलडोजर चला वहीं इसके साथ ही इन्दिरा नगर, बाजार खाला, चिनहट समेत अन्य स्थानों पर सात अवैध निर्माण सील किए गए।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान काकोरी, मोहान रोड पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की। इसके साथ ही इन्दिरा नगर, बाजार खाला, चिनहट समेत अन्य स्थानों पर सात अवैध निर्माण सील किए गए। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि निजामुद्दीन व अन्य की ओर से काकोरी के इब्राहिमगंज में अवैध प्लाटिंग कराइ्र जा रही थी। मोहान रोड के किनारे पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था।
इसी तरह गब्बर रईस, बाबू भाई व अन्य इब्राहिमगंज में लगभग छह बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग करा रहे थे। वहीं, मनीष यादव, अरविंद शर्मा व अन्य की ओर से काकोरी के मदारपुर में आठ बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इन सभी के खिलाफ विहित कोर्ट ने ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे। इन आदेशों का शनिवार को पालन कराया गया।इसके अलावा अमर सिंह व अन्य काकोरी के घुरघुरी तालाब क्षेत्र में लगभग आठ बीघा भूमि पर अवैध रूप से कालोनी विकसित कर रहे थे। इस मामले में भी विहित कोर्ट के ध्वस्तीकरण करने के आदेश थे। पुलिस की मदद से इसे भी ध्वस्त् किया गया।
इंदिरा नगर, चिनहट व गुड़म्बा में अवैध निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी राजकुमार ने बताया कि सादिक खान व अन्य चिनहट की गुलजार कालोनी में 2600 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला अपार्टमेंट बनवा रहे थे। शहीद भगत सिंह वार्ड में मोहम्मद सैद खान, मोहम्मद वसीम व अन्य भूखंड पर चार मंजिला भवन का निर्माण करा रहे थे। यह निर्माण 2000 वर्गफुट पर हो रहा था। यहीं पर मोहम्मद सैफ व अन्य की ओर से 4000 वर्गफिट के भूखण्ड पर पांच मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण करवाया जा रहा था। इन निर्माणों को सील कर दिया गया। इसके अलावा अमरजीत वर्मा व अन्य इंदिरा का इन्दिरा नगर के पानी गांव में 4500 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण सील किया गया। फरीदी नगर में आशीष चौरसिया की ओर से 1200 वर्गफुट में दुकानों के निर्माण को सील कर दिया गया। साथ ही गुड़म्बा में संतोष कुमार और अन्य की ओर से 1200 वर्गफुट पर अवैध रूप से बनाए जा रहे भवन को सील किया गया। इनमें से किसी का मानचित्र स्वीकृत नहीं था।
बाजारखाला में अवैध बिल्डिंग सील
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बाजारखाला के बुलाकी अड्डा के पास कार्रवाई की। यहां नीतू अग्रवाल व अन्य चन्दा मार्केट के पास 3000 वर्गफुट के भूखण्ड पर अवैध रूप से अपार्टमेंट का निर्माण करवा रहे थे। इसे सील करने के विहित कोर्ट ने आदेश दिए थे।