ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदिवाली के दिन बड़ा हादसा: पटाखे के लिए बारूद कूटते समय विस्फोट, एक युवक के उड़े चीथड़े

दिवाली के दिन बड़ा हादसा: पटाखे के लिए बारूद कूटते समय विस्फोट, एक युवक के उड़े चीथड़े

यूपी के बदायूं में दिवाली के देसी पटाखा बनाने के लिए गंधक व और पोटाश मिलाकर कूटते समय अचानक से विस्फोट हो गया। विस्फोट से युवक के चीथडे़ पूरी तरह से उड़ गए। चारों तरफ खून ही खून नजर आया।

दिवाली के दिन बड़ा हादसा: पटाखे के लिए बारूद कूटते समय विस्फोट, एक युवक के उड़े चीथड़े
Dinesh Rathourलाइव हिन्दुस्तान,बदायूंSun, 12 Nov 2023 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के बदायूं में दिवाली के देसी पटाखा बनाने के लिए गंधक व और पोटाश मिलाकर कूटते समय अचानक से विस्फोट हो गया। विस्फोट से युवक के चीथडे़ पूरी तरह से उड़ गए। चारों तरफ खून ही खून नजर आया। विस्फोट इतना भयानक था कि आसपास के लोग घरों से निकलकर अपनी-अपनी छतों पर आ गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

हादसा सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नवादा इलाके में हुआ रविवार शाम हुआ। हर्षपुत्र रविकांत 18 साल घर की छत पर गंधक व पोटाश मिलकर बारूद बनाने को उसे कूट रहा था। इसी दौरान हुए विस्फोट में हर्ष बुरी तरह जख्मी हो गया। धमाके की आवाज सुनकर घर पर मौजूद लोग छत पर पहुंचे तो उसे उठाकर अस्पताल ले गये।जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके मुआयना किया और परिजनों से जानकारी ली। त्योहार के दिन युवक की मौत से परिवार में कोहरा मचा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें