ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशयूपी के हापुड़ में बड़ा हादसा, तालाब में समाई कार, चार लोगों की मौत

यूपी के हापुड़ में बड़ा हादसा, तालाब में समाई कार, चार लोगों की मौत

यूपी के हापुड़ में बड़ा हादसा हो गया है। कमरुद्दीन नगर के तालाब में जा पलटी जिसमें सवार चारों लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर हजारों की संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए। 

यूपी के हापुड़ में बड़ा हादसा, तालाब में समाई कार, चार लोगों की मौत
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,हापुड़Thu, 19 Jan 2023 09:28 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूपी के हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर में एक कार तालाब में पलट गई जिसमें सवार मौके पर ही चारों लोगों की मौत हो गई। मौत होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर हजारों की संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए। 

जानकारी के मुताबिक कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव समाना निवासीगण हारून ,शौकीन ,राहुल और अरुण निवासी जनपद बुलंदशहर हाल पता गांव ककराना थाना धौलाना कार में सवार होकर गाजियाबाद वेदांता ठेकेदारी का कार्य करते हैं। बुधवार की रात को कार गांव के ही पास कमरुद्दीन नगर के तालाब में जा पलटी जिसमें सवार चारों लोगों की मौत हो गई । मौत होने की पुष्टि गाड़ी को गुरुवार के दिन सुबह सवेरे बाहर निकालने पर हुई। चार लोगों की मौत होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण व  मृतक के परिजन घटनास्थल पर एकजुट हो गए। इस संबंध में कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार जादौन का कहना है कि जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है और 4 लोगों की मौत हो गई।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.