यूपी के फतेहपुर में बड़ा हादसा, टैंकर-ऑटो टक्कर में कई बच्चों समेत नौ लोगों की मौत
फतेहपुर में मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। टैंकर की टक्कर से ऑटो सवार नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कई बच्चे बताए जा रहे हैं। जहानाबाद के चिल्ली मोड़ पर हुए हादसे में दो बच्चे घायल भी हैं

शादी पक्की करने के लिए शुरू हुआ सफर मौत के मोड़ पर आकर सदा के लिए ठहर गया। फतेहपुर में जहानाबाद थाना क्षेत्र में मुगल मार्ग स्थित चिल्ली मोड़ के पास मंगलवार दोपहर बाद घी लदे टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो सवार 11 लोगों को कुचलते हुए टैंकर निकल गया। हादसे में इटावा के एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत नौ लोगों की मौत हो गई, इनमें एक बच्चा शामिल है। एक बच्ची समेत दो को कानपुर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है। पुलिस के पीछा करने पर चालक घाटमपुर सीमा पर टैंकर छोड़कर फरार हो गया है।
इटावा की बंगाली कालोनी के रहने वाले अनिल सोनकर के रिश्तेदार मूसानगर, कानपुर देहात में रहते हैं। सोमवार को अनिल सपरिवार वहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मंगलवार को वह छोटे भाई सुरेश व अन्य परिजनों के साथ ऑटो से जहानाबाद को निकले। सुरेश के बेटे शिवा की शादी फतेहपुर के लालूगंज में लाल की बेटी के साथ तय थी।
मंगलवार को तारीख पक्की करने सभी वहां जा रहे थे। चिल्ली मोड़ के पास चौडगरा की ओर जा रहे तेज रफ्तार घी लदे टैंकर ने गलत साइड पर आकर ऑटो को टक्कर मार दी। तेज धमाके के साथ ऑटो पलटा और कई सवारियां सड़क पर आ गिरीं। टैंकर उन्हें रौंदता चला गया। इस भीषण हादसे से हाहाकार मच गया।
दोनों तरफ के राहगीर रुक गए। पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू हुआ। तब तक अनिल, उनकी पत्नी यशोदा, बेटी पल्लवी (7) व बेटा लव (5) समेत नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीएम बिंदकी के मुताबिक, एक मृतक अनिल का नाना अशरफी लाल बताया जा रहा है। वहीं, ऑटो चालक अर्जुन सैनी निवासी घाटमपुर भी मरने वालों में शामिल है। इसके अलावा एक मुस्लिम महिला समेत तीन लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में घायल अनिल की छह वर्षीय बेटी सौम्या व बहादुर (62) को गंभीर हालत में सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है।
गलत दिशा बना हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो सही दिशा में जा रहा था, जबकि टैंकर पहले तो सड़क के बीच में था पर अचानक दाहिनी ओर पहुंच गया। उसकी रफ्तार भी तेज थी, जिससे ऑटो को बचने का मौका नहीं मिला। उसके परखचे उड़ गए। लोगों को रौंदने से सड़क खून से लाल हो गई। हादसे के बाद कुछ शव ऑटो में ही फंस गए तो कुछ शव रोड पर बिखर गए।
मंजर देख पुलिसकर्मियों के दहले दिन
मंजर देख घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी दहल गए। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को निकाला। दुर्घटनास्थल पर शाम तक ग्रामीणों का हुजूम शाम जुटा रहा।
पीएम मोदी और सीएम योगी ने दुख जताया, आर्थिक मदद की घोषणा
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर में सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की पूरी मदद में जुटा है।
हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। वहीं सीएम योगी ने कहा कि हादसा बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक में डूबे परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।