भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने भांजी लाठियां
सिद्धार्थनगर महोत्सव के दौरान भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई। पुलिस को लाठियां भांजकर किसी तरह लोगों को शांत करना पड़ा। बताया जाता है कि जगह कम होने से हालत बिगड़ी।
सिद्धार्थनगर महोत्सव के अंतिम दिन बालीवुड नाइट में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बैठने की जगह न मिलने से भीड़ बेकाबू हो गई। पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी और अफरातफरी में सैकड़ों कुर्सियां टूट गईं। प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर नाराजगी दिखी। हालांकि, पुलिस ने लाठीचार्ज से इन्कार किया है। महोत्सव में अक्षरा सिंह को लेकर दर्शकों में दीवानगी दिखी। उन्हें देखने-सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा कि प्रशासन की ओर से पंडाल के पीछे की अधिकांश कुर्सियां हटवा दी गई थीं। जब दर्शकों को दिक्कत हुई तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।
बड़ी संख्या में मौजूद फोर्स से धक्का-मुक्की होने लगी और लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू कर दी, जिससे अफरातफरी मच गई। लोग कुर्सियां फेंकते भी नजर आए। अफरातफरी में सैकड़ों कुर्सियां टूट गईं। हालांकि, किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है।
दरअसल, प्रशासन ने दावा किया था कि महोत्सव में पांच हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं लेकिन अक्षरा सिंह के कार्यक्रम के दौरान एक हजार भी नहीं लगी थीं। एएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि लाठीचार्ज नहीं हुआ है। कुछ लोग कुर्सियां फेंक रहे थे, उन्हें पुलिस रोक रही थी। सब कुछ शांति के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।