ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशभरे मंडप में दुल्हन ने सुना दिया फरमान, फिर दूल्हा समेत बारातियों को बनाया बंधक, जानें पूरा मामला 

भरे मंडप में दुल्हन ने सुना दिया फरमान, फिर दूल्हा समेत बारातियों को बनाया बंधक, जानें पूरा मामला 

यूपी के आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात शादी के दौरान सिंदूरदान करते समय दुल्हे को मिर्गी आ गई और वह जमीन पर गिर गया। यह देख दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। नाराज...

भरे मंडप में दुल्हन ने सुना दिया फरमान, फिर दूल्हा समेत बारातियों को बनाया बंधक, जानें पूरा मामला 
Dinesh Rathourसगड़ी (आजमगढ़)। हिन्दुस्तान संवादSun, 28 Nov 2021 06:09 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूपी के आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात शादी के दौरान सिंदूरदान करते समय दुल्हे को मिर्गी आ गई और वह जमीन पर गिर गया। यह देख दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। नाराज घरातियों ने बरातियों को बंधक बना लिया। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों को अपने साथ लेकर थाने चली आई। रविवार को मामला सुलझाने के लिए दोनों पक्ष में पंचायत हो रही थी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी मुबारकपुर थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक से तय की थी। शनिवार को निर्धारित तिथि पर युवक अपनी बारात लेकर पहुंचा। घरातियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद विवाह की रस्में शुरू हुईं।

द्वारपूजा के बाद मंडप में विवाह शुरू हुआ। मंडप में शादी की ज्यादातर रस्में अदा हो चुकीं थीं। सिंदूरदान के समय लड़के को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वह मंडप में जमीन पर नाक रगड़ने लगा। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। दूल्हे की यह दशा देखकर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। शादी में विवाद होने पर ज्यादातर बाराती खिसक लिए। दूल्हा सहित अन्य लोगों को घरातियों ने बंधक बना लिया। दोनों पक्षों में विवाद अधिक बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्ष को साथ लेकर जीयनपुर कोतवाली चली आई। जहां दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान सुलह समझौते का प्रयास किया जा रहा। कोतवाल जीयनपुर दिनेश यादव ने बताया कि लड़की पक्ष का जो भी रुपया खर्च हुआ है। उसकी भरपाई करने पर बात बन रही। वार्ता जारी है। 
 

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.