Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bhaiyaram Yadav made a green forest in memory of wife and son in Chitrakoot

इनसे सीखें : पत्नी और बेटे की याद में हरा-भरा जंगल बना दिया

चित्रकूट के भारतपुर स्थित जंगल में सजग प्रहरी के तौर पर वृक्षों की रखवाली करने वाले भैयाराम यादव कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट करने के बाद से चर्चा में हैं। भैयाराम पत्नी और बेटे...

इनसे सीखें : पत्नी और बेटे की याद में हरा-भरा जंगल बना दिया
Shivendra Singh विवेक मिश्रा, चित्रकूट।Wed, 28 Aug 2019 10:27 AM
share Share

चित्रकूट के भारतपुर स्थित जंगल में सजग प्रहरी के तौर पर वृक्षों की रखवाली करने वाले भैयाराम यादव कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट करने के बाद से चर्चा में हैं।

भैयाराम पत्नी और बेटे की मौत से ऐसे सदमे में चले गए थे कि सबकुछ छोड़कर उन्होंने पूरा जीवन वृक्षों के लिए समर्पित कर दिया। उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि वीरान जंगल में हरियाली की बयार बह रही है। कर्वी तहसील के भारतपुर निवासी भैयाराम को प्रशासन खोजते-खोजते जंगल में बनी उनकी कुटिया तक पहुंच गया। पेड़ों के प्रति उनका प्रेम देखकर अफसर भी हैरत में पड़ गए। जिस तरह से उन्होंने जंगल में पौधों की रखवाली की, वह किसी मिसाल से कम नहीं है।

प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश ने बताया कि भैयाराम की मेहनत का ही नतीजा है कि भारतपुर के जंगल में चारों ओर हरियाली ही हरियाली है। मौजूदा समय में यहां 50 हजार वृक्ष तैयार हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें