ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी उपचुनाव के दिन ही विधानसभा सत्र होना गैर लोकतांत्रिक :विधायक जाहिद बेग

यूपी उपचुनाव के दिन ही विधानसभा सत्र होना गैर लोकतांत्रिक :विधायक जाहिद बेग

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर शुरू हो गया। ये सत्र 8 दिसंबर को चलेगा। हालांकि सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को लोकसभा मैनपुरी सहित विधानसभा रामपुर और विधानसभा खतौली में उपचुनाव हो रहे हैं।

यूपी उपचुनाव के दिन ही विधानसभा सत्र होना गैर लोकतांत्रिक :विधायक जाहिद बेग
Pawan Kumar Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,लखनऊMon, 05 Dec 2022 01:03 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर शुरू हो गया। ये सत्र 8 दिसंबर को चलेगा। हालांकि सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को लोकसभा मैनपुरी सहित विधानसभा रामपुर और विधानसभा खतौली में उपचुनाव हो रहे हैं। इसे लेकर भदोही विधायक ने नाराजगी जताई है।  

भदोही विधायक जाहिद बेग ने 5 दिसंबर को हो रहे विधानसभा सत्र का बहिष्कार किया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख नाराजगी जताई। सपा नेता ने लिखा, "माननीय नेता सदन के इच्छानुसार आपने 5 दिसंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक विधानसभा सत्र आहूत किया है। मात्र 3 दिन का यह सत्र है। आज 5 दिसंबर को लोकसभा मैनपुरी सहित विधानसभा रामपुर तथा विधानसभा खतौली उपचुनाव उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं। 5 दिसंबर से ही विधानसभा का सत्र आहूत किया गया है। जबकि माननीय अखिलेश यादव नेता विरोधी दल, माननीय शिवपाल यादव और माननीय अब्दुल्लाह आजम सहित 6 विधानसभा सदस्यों को चुनाव में मतदान करना है। इसके बावजूद 5 दिसंबर से ही सत्र आहूत करना माननीय नेता सदन की मंशा है कि माननीय अखिलेश यादव नेता विरोधी दल 5 दिसंबर 2022 को सदन में भाग न ले सकें, जो गैर लोकतांत्रिक है। इसकी विरोध में आज 5 दिसंबर के सत्र का मैं बहिष्कार करता हूं।"
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें