तीन शस्त्र रखने वाले लाइसेंसधारी अगर 15 जनवरी तक तीसरा शस्त्र जमा नहीं किया तो प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। शस्त्र प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि 13 दिसंबर को ही तीन असलहे रखने वालों को अपना एक असलहा जमा करना था। लेकिन अभी भी ज्यादातर लोगों ने असलहा नहीं जमा किया।
15 दिन के भीतर शस्त्र की दुकानों या थानों पर अपना एक असलहा जमा कर उसकी रसीद शस्त्र कार्यालय में नहीं जमा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक सिर्फ 36 लोगों ने ही तीन शस्त्र में से अपना एक शस्त्र जमा किया है। सभी का पुलिस से परीक्षण कराया जा रहा है। वहीं अभी तक प्रशासन यह नहीं स्पष्ट कर पा रहा है कि जिले में कितने लोगों के पास तीन शस्त्र हैं। जिले में करीब 22 हजार लोगों के नाम शस्त्र लाइसेंस जारी है।