जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बीएटी का हमला, बदायूं का जवान शहीद, गांव में छाया मातम
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ में यूपी के बदायूं जिले का जवान शहीद हो गया। मोहित के शहीद होने की खबर के बाद से गांव में मातम छा गया है।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ में यूपी के बदायूं जिले का जवान शहीद हो गया। अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया था। दो से तीन हथियारबंद लोगों ने एलओसी पार की और माछिल सेक्टर में एक अग्रिम चौकी पर बहुत करीब से गोलीबारी शुरू कर दी थी। गोलीबारी बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सभानगर का रहने वाला जवान मोहित कुमार शहीद हो गया। मोहित के शहीद होने की खबर के बाद से ही गांव में मातम पसरा गया है। आज देर रात तक मोहित का शव गांव पहुंचने की संभावना है।
थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सभानगर निवासी नाथू सिंह का बेटा मोहित सिंह राठौर वर्ष 2017 में सेना में भर्ती हुए थे। मोहित अपने मां-बाप की इकलौती संतान थे। मोहित की तैनाती 57 राष्ट्रीय रायफल यूनिट में थी। वह दो साल के लिए मदर यूनिट राष्ट्रीय रायफल यूनिट में जम्मू कश्मीर गए थे। शनिवार सुबह जम्मू कश्मीर के मच्छल सेक्टर में सेना के जवानों पर पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) का हमला हो गया है। जवानों ने मोर्चा संभाला। दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गईं। जिसमें मोहित शहीद हो गए। डेढ़ वर्ष पहले ही मोहित की बिसौली के गांव करेंगी निवासी रुचि से शादी हुई थी। मोहित अंतिम बार जनवरी में छुटटी पर घर आए थे और 14 फरवरी को वापस लौट गए। गांव में जैसे ही मोहित की शहादत की खबर मिली तो उनके घर पर लोग जुटने लगे। सबकी जुबान पर मोहित की बहादुरी के चर्चे थे। मोहित की शहादत से परिवार में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।