Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़basti police arrived to confiscate the property of former minister amarmani tripathi what did they find

पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की प्रॉपर्टी कुर्क करने पहुंची बस्‍ती पुलिस, क्‍या मिला? 

व्यापारी पुत्र राहुल मद्धेशिया के अपहरण के 23 साल पुराने मामले में फरार चल रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के महराजगंज के नौतनवा स्थित आवास पर शनिवार को बस्ती पुलिस कुर्की करने पहुंची।

पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की प्रॉपर्टी कुर्क करने पहुंची बस्‍ती पुलिस, क्‍या मिला? 
Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , महाराजगंजSun, 14 April 2024 12:42 AM
share Share

Amarmani Tripathi: बस्ती के व्यापारी पुत्र राहुल मद्धेशिया के अपहरण के 23 साल पुराने मामले में फरार चल रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के महराजगंज जिले के नौतनवा स्थित आवास पर शनिवार को बस्ती पुलिस कुर्की करने पहुंची। बस्ती पुलिस ने नौतनवा पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में कार्रवाई की और लौट गई। डीएम की ओर से नियुक्त नायब तहसीलदार नौतनवा को कुर्क संपत्ति का रिसीवर बनाया गया है। एएसपी ने कार्रवाई की पुष्टि की।

क्या है मामला
बस्ती के व्यापारी धर्मराज मद्धेशिया के बेटे राहुल का 2001 में अपहरण हो गया था। पुलिस ने इस मामले में अमरमणि समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया था। आरोप है कि लखनऊ के जिस मकान से अपहृत बालक मिला था, वह अमरमणि का था।

मद्धेशिया अपहरण कांड में कोर्ट के आदेश हुई कुर्की की कार्रवाई
राहुल मद्धेशिया अपहरण मामले में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के महराजगंज जिले के नौतनवा स्थित आवास पर बस्ती पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। एमपी-एमएलए कोर्ट, बस्ती ने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को अपहरण मामले में फरार घोषित कर रखा है।

अदालत ने बस्ती प्रशासन को देश में मौजूद अमरमणि त्रिपाठी की संपत्तियों का ब्योरा जुटाकर कुर्क करने का निर्देश दिया है। बस्ती कोतवाली निरीक्षक अनिल कुमार यादव एवं उप निरीक्षक जयप्रकाश पांडेय अमरमणि के नौतनवा की संपत्ति को स्थानीय पुलिस एवं तहसील प्रशासन के सहयोग से कुर्क करने पहुंचे। हालांकि, बस्ती पुलिस ने अमरमणि के नौतनवा आवास का कुछ हिस्सा 81बी नौतनवा नगर पालिका द्वारा दिए गए आख्या के हिसाब से कुर्क करने की कार्रवाई की और लौट गई। बस्ती पुलिस आरोपित अमर मणि की संपत्ति कुर्क करने पहुंची थी।

कोर्ट ने प्रमुख सचिव और डीजीपी को दिए थे निर्देश
बस्ती की अदालत ने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को आदेश दिया था कि फरार चल रहे पूर्वमंत्री अमरमणि त्रिपाठी की चल-अचल संपत्ति कुर्क कराकर कुर्की कुलिंदा कोर्ट में पेश कराएं। इस मामले में अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए तल्ख टिप्पणी की थी कि भगोड़ा अभियुक्त अमरमणि जान-बूझकर न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें