Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़basic salary of contract teachers will also be rs 57 thousand 700 this university of up has decided

संविदा शिक्षकों की भी 57 हजार 700 रुपये होगी बेसिक सैलरी, यूपी की इस यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला 

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने संविदा शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। तीन साल पहले के फैसले को पलटते हुए उनकी बेसिक सैलरी नियमित शिक्षकों की तरह निर्धारित करने का निर्णय लिया है।

Ajay Singh ईश्वर सिंह, गोरखपुरWed, 31 July 2024 03:23 AM
share Share

University Teachers Salary: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने संविदा शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। तीन वर्ष पूर्व के फैसले को पलटते हुए उनकी बेसिक सैलरी नियमित शिक्षकों की तरह निर्धारित करने का निर्णय लिया है। डीडीयू की वित्त समिति और कार्य परिषद ने इसे मंजूरी दे दी है।

डीडीयू में वर्ष 2021 में कृषि और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हुई थी। तब इन विषयों के लिए संविदा पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति हुई थी। यूजीसी और एआईसीटीई के मानक के अनुसार संविदा शिक्षकों की बेसिक सैलरी नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदनाम के अनुरूप ही होना चाहिए। लेकिन डीडीयू में तब हुई नियुक्ति में असिस्टेंट प्रोफेसरों की बेसिक सैलरी 57,000 रुपये रखी गई थी। नियुक्त शिक्षक इसकी विसंगतियों की तरफ ध्यान दिलाते रहते थे। नैसर्गिक न्याय को देखते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इसे वित्त समिति और कार्य परिषद में ले जाने का निर्णय लिया था। दोनो ही समितियों ने संविदा असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी 57,700 रुपये किए जाने पर मुहर लगा दी है।

कम सैलरी से नहीं जुड़ पाती सर्विस 
मात्र सात सौ रुपये वेतन कम होने के कारण संविदा शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए तय क्राइटेरिया से बाहर थे। इस वजह से उनकी सर्विस आगे नहीं जुड़ पाती। अब वे नियमित असिस्टेंट प्रोफेसरों की तरह ही एसोसिएट प्रोफेसर के लिए अर्ह होंगे।

59 संविदा शिक्षकों के लिए वैकेंसी 
डीडीयू में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में संविदा के 59 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इसमें होटल मैनेजमेंट में 4, फिजिकल एजुकेशन में 2, विज्ञान संकाय के लिए 10, कृषि संस्थान के लिए 9, इंजीनियरिंग के लिए 33, ज्योतिष कर्मकांड के 1 पद के लिए संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें