ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशबाराबंकी के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही; बच्चे को स्कूल में बंद कर चले गए घर, तीन घंटे बाद निकला

बाराबंकी के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही; बच्चे को स्कूल में बंद कर चले गए घर, तीन घंटे बाद निकला

बाराबंकी में एक प्राथमिक विद्यालय के टीचरों की लापरवाही सानने आई है। जहां एक बच्चे को स्कूल के अंदर बंद करके घर चले गए। रोने की आवाज पर जब ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो बाहर ताला लटका मिला।

बाराबंकी के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही; बच्चे को स्कूल में बंद कर चले गए घर, तीन घंटे बाद निकला
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,बाराबंकीWed, 31 Jul 2024 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के बाराबंकी जिले के एक प्राथमिक विद्यालय के पास से शाम को पांच बजे ग्रामीण निकले तो उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण विद्यालय में पहुंचे तो देखा एक बच्चा जोर-जोर से रो रहा है। दो बजे छुट्टी हुई और तीन घंटे से छात्र विद्यालय में बंद था। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सूचना फैली तो आनन-फानन शिक्षामित्र ने आकर ताला खोला और छात्र को बाहर निकाला। 

ये मामला मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम कुरथरा का है। यहां प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर द्वितीय है। कक्षा दो का छात्र अरहान विद्यालय आया था। दोपहर दो बजे विद्यालय की छुट्टी के दौरान अरहान किसी कक्ष के अंदर था। शिक्षक व शिक्षामित्र ने बिना स्कूल को चेक किए ही दो बजे विद्यालय में ताला लगाया और घर चले गए। कुछ देर बाद अरहान बाहर आया तो सन्नाटा पसरा था। वह जोर-जोर से रोने लगा। वह भूखे-प्यासे स्कूल में बंद रहा। 

इसी दौरान आसपास से गुजर रहे ग्रामीण अरहान के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे तो देखा कि छात्र विद्यालय के अंदर बंद हैं। स्कूल बंद हुए तीन घंटे हो चुके थे। इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे शिक्षा ने ताला खोला तो छात्र बाहर निकला। इस संदर्भ में बीएसए संतोष देव कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह घोर लापरवाही है। जांच के आदेश दिए गए हैं। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।