ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबाराबंकी : रेल रोको आंदोलन को लेकर किसान नेताओं को किया हाउस अरेस्ट

बाराबंकी : रेल रोको आंदोलन को लेकर किसान नेताओं को किया हाउस अरेस्ट

बाराबंकी में कृषि विधेयक के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के आह्वान को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है। सुबह से ही आधा दर्जन किसान नेताओं को हाऊस अरेस्ट कर लिया गया। वहीं कुछ...

बाराबंकी : रेल रोको आंदोलन को लेकर किसान नेताओं को किया हाउस अरेस्ट
हिन्दुस्तान टीम,बाराबंकीMon, 18 Oct 2021 11:59 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बाराबंकी में कृषि विधेयक के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के आह्वान को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है। सुबह से ही आधा दर्जन किसान नेताओं को हाऊस अरेस्ट कर लिया गया। वहीं कुछ किसान नेता रात से ही घरों से गायब हो गए। जिन्हें रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार करने की तैयारी है।

किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है। भाकियू टिकट गुट के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा व संरक्षक उत्तम वर्मा, भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी समेत कई पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट किया गया है। वही भाकियू नेता विक्रांत सैनी समेत कई किसान नेता रात से ही घर से गायब हो गए। इन लोगों ने रेल रोकने की बात कही है। जिसे लेकर बाराबंकी ही नहीं सफदरगंज, बुढ़वल आदि रेलवे स्टेशनों पर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें