बलिया के सिपाही ने गोरखपुर में की आत्महत्या, किराए के मकान में फांसी के फंदे से लटका मिला शव
गोरखपुर के बड़हलगंज थाने में तैनात बलिया के रहने वाले एक सिपाही ने खुदकुशी कर ली। वह कस्बे से कुछ दूरी पर स्थित सिधुआपार में किराए का कमरा लेकर रहता था। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
यूपी के गोरखपुर में तैनात बलिया के सिपाही ने शनिवार देर रात आत्महत्या कर ली। उसका शव किराए के मकान में फांसी के फंदे से लटका मिला। घर से बदबू उठने पर मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे से लटक रहे सिपाही की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बलिया जिले के उभांव क्षेत्र के भोजउपुर गांव के रहने वाला सिपाही अरुण कुमार जून 2023 को बड़हलगंज थाने पर तैनात हुआ था। वह थाने से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित सिधुआपार में रूदल यादव के मकान में किराए पर रहता था। गुरुवार को ड्यूटी करने के बाद अपने सहयोगियों से तबीयत खराब होने की बात कह कर अपने रूम के लिए निकल गया। शनिवार की सुबह उसके कमरे से तेज बदबू आने लगी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो सिपाही अरुण का शव कुंडी से लटक रहा था। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
मैं जो कर रहा हूं इसके लिए खेद है
फॉरेंसिक टीम को अरुण के कमरे से दो मोबाइल मिला। इसमे एक काफी टूटा हुआ मिला तो वहीं, दूसरे मोबाइल में सिम नहीं था। एक डेढ़ फुट के कागज पर मोटे रंगीन अक्षर में लिखा गया है, 'मैं जो कर रहा हूं वह गलत कर रहा हूं इसके लिए मुझे खेद है।ट अरुण जिस मकान में रहता था उसमे बाहर की तरफ कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी को भी खंगालना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि अरुण की शादी की बात चल रही थी। परिवार और पुलिस की माने तो एक-दो दिन में उसे लड़की पसंद करने के लिए घर जाना था। बहरहाल सिपाही ने आत्महत्या क्यो की? यह गंभीर जांच का विषय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।