ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशबलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल की कोरोना से मौत, लखनऊ पीजीआई में थे भर्ती

बलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल की कोरोना से मौत, लखनऊ पीजीआई में थे भर्ती

बलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल ने सोमवार भोर लखनऊ पीजीआई में अंतिम सांसें लीं। सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल कोरोना पॉजिटिव थे। निधन की सूचना से डाॅक्टरों में शोक की लहर दौड़ गई...

बलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल की कोरोना से मौत, लखनऊ पीजीआई में थे भर्ती
Deep Pandeyहिन्दुस्तान टीम,बलियाMon, 04 Jan 2021 10:43 AM
ऐप पर पढ़ें

बलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल ने सोमवार भोर लखनऊ पीजीआई में अंतिम सांसें लीं। सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल कोरोना पॉजिटिव थे। निधन की सूचना से डाॅक्टरों में शोक की लहर दौड़ गई है।

कोरोना की तमाम व्यवस्थाओं की कमान संभालने वाले मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जितेंद्र पाल 27 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इस बात की जानकारी होते ही विभाग में खलबली मच गई। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उनका बलिया में ही उपचार चल रहा था लेकिन 29 दिसम्बर को ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर सांस लेने में तकलीफ के चलते पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी थी। फेफड़े में संक्रमण अधिक होने की वजह से उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। पीजीआई में डॉक्टरों की निगरानी इलाज चला रहा था पर रविवार रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। कुछ देर बाद उनका निधन हो गया।

वह पैरा ए-1 जीएसवीएम कानपुर के मेडिको थे। डॉ. पाल उप्र. पीएमएचएस के पहले वर्तमान सीएमओ थे। संतकबीरनगर निवासी सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल ने कोरोना काल में ही बलिया का कार्यभार संभाला था। 

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.