यूपी में 8 साल के बच्चे को भेड़िए ने बनाया निवाला, खेत में क्षत विक्षत मिला शव
बहराइच में आतंक थमने का नहीं ले रहा है। हिंसक भेड़िया लगातार मासूमों को अपना निवाला बना रहा है। इसी क्रम में शनिवार रात 2 बजे कमरे में सो रहे बच्चे को भेड़िया जबड़े में दबोचकर उठा ले गया।
यूपी के बहराइच के महसी इलाके के घाघरा कछार में विभिन्न गांवों में भेड़िए का आतंक थमने का नहीं ले रहा है। हिंसक भेड़िया लगातार मासूमों को अपना निवाला बना रहा है। इसी क्रम में शनिवार की रात 2 बजे सिसैय्या चूरामणि के कोलैला गांव में कमरे में सो रहे 8 साल के बच्चे को भेड़िया जबड़े में दबोचकर उठा ले गया। सुबह साढ़े बजे उसका क्षत-विक्षत शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में पड़ा मिला। जबकि इसी गांव में वन दरोगा हरि ओम गुप्ता के नेतृत्व में चार वनकर्मियों की तैनाती थी। वहीं, सिसैय्या में शनिवार को एक मादा भेड़िया पिंजरे में कैद हुआ था, जिसकी मौत हो गई।
सिसैय्या चूरामणि के कोलैला गांव के सिद्धू का आठ साल का बेटा किशन कमरे में चारपाई पर सो रहा था। बगल में मां शीला देवी और दरवाजे पर पिता चारपाई पर सो रहा था। रात 2 बजे दबे पांव कमरे में पहुंचे भेड़िए ने बालक का मुंह जबड़े में दबोचकर मां के ऊपर ही कूदा। मां के चिल्लाते ही पिता भी उठा लेकिन पिता की आंखों के सामने ही भेड़िया बेटे को लेकर भाग निकला उसका पिता बेटे को बचाने के लिए पीछा करते हुए गन्ने के खेत तक गया, लेकिन वहीं से भेड़िए का कोई पता नहीं चला।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे वनकर्मी व ग्रामीण खोजबीन में गन्ने के खेत को खंगालते रहे। सुबह गन्ने में बालक का क्षत-विक्षत शव मिला। गांव पहुंच कर कंजर्वेटर मनोज कुमार सोनकर ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह को जल्द ही भेडियों के हमले रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए । पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए की त्वरित सहायता राशि दी गई है। पीएम रिपोर्ट आने पर आपदा सहायता राशि दी जाएगी।