ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबहराइचः पौंडा गांव में निर्माणाधीन पंचायत भवन की छत ढही 

बहराइचः पौंडा गांव में निर्माणाधीन पंचायत भवन की छत ढही 

बहराइच के मिहींपुरवा ब्लॉक के ग्राम पौंडा में 15 लाख की लागत से प्रधान की ओर से ग्राम पंचायत अधिकारी की देखरेख में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। दीवार बनने के बाद सोमवार को स्लेव डाला गया...

बहराइचः पौंडा गांव में निर्माणाधीन पंचायत भवन की छत ढही 
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचTue, 29 Sep 2020 11:46 AM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच के मिहींपुरवा ब्लॉक के ग्राम पौंडा में 15 लाख की लागत से प्रधान की ओर से ग्राम पंचायत अधिकारी की देखरेख में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। दीवार बनने के बाद सोमवार को स्लेव डाला गया था। उसमें लगाई गई एक बल्ली टूटने के कारण छत धराशाई हो गई। जिससे उसमें लगा मैटेरियल खराब हो गया किन्तु सभी मजदूर बाल बाल बच गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। 

प्रदेश सरकार की ओर से पंचायत भवन से विहीन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत के राज्य वित्त के धन तथा मनरेगा के पैसे से पंचायत भवन के निर्माण का निर्देश दिया गया था |

 ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि पौण्डा में प्रधान के की ओर से छत डालवाई जा रही थी इस दौरान मुख्य बल्ली टूट गई। जिससे छत निर्माण की पूरी सामग्री नीचे गिर कर बर्बाद हो गई। किसी मजदूर को कोई चोट नहीं लगी है |

 मिहींपुरवा के बीडीओ चन्दशेखर ने बताया कि मिहींपुरवा के कई ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पौण्डा के निर्माणाधीन पंचायत भवन की छत ढहने की जानकारी अभी नहीं मिली है। पंचायत भवन का निर्माण पूरा होने पर ही भुगतान किया जाएगा ।
 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें