यूपी के बागपत में चाट को लेकर हुए दो दुकानदारों में युद्ध के बाद अब प्रतापगढ़ में महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल में महिलाओं की लड़ाई को प्रतापगढ़ की चाचियों का युद्ध नाम दिया गया है। वीडियो में महिलाएं एक दूसरे की जमकर पिटाई करती दिख रही हैं। कोई बाल पकड़ कर खींच रहा है तो कोई कपड़े खींचकर जमीन पर पटकनी दे रहा है। महिलाएं एक दूसरे को मोहल्ले में दौड़ा दौड़ाकर पीटती भी नजर आ रही हैं। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। हालांकि प्रतापगढ़ में मारपीट का वायरल वीडियो छह फरवरी का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के 14 दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
#UttarPradesh : #Pratapgarh में महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। महिलाओं ने एक-दूसरे को मोहल्ले में दौड़ा दौड़ाकर पीटा।#ViralVideo pic.twitter.com/9mF6ArZqZL
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 23, 2021
पानी भरने के विवाद ने लिया था मारपीट का रूप
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली के पुरानी पट्टी मोहल्ले में छह फरवरी की शाम बच्चों के विवाद को मोहल्ले की महिलाओं में जमकर मारपीट हुई थी। इसके बाद दबंग महिलाओं ने शिवकुमारी को पीटा था। फिर शिवकुमारी को दबंग महिलाओं ने जमीन पर गिराकर दूर तक घसीटा। यह नजारा काफी देर तक चला था। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो अब तक काफी तेजी से वायरल है।
मारपीट में तीन लोग हुए थे घायल
बच्चों के विवाद को लेकर शुरू हुए विवाद ने महासंग्राम का रूप ले लिया था। दो पक्षों के विवाद में तीन लोग बुरी तरह से घायल भी हुए थे। पट्टी मोहल्ले की रहने वाली शिवकुमारी सोनी पत्नी संतोष कुमार सोनी ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया था कि बच्चों के विवाद को लेकर उसके पड़ोसी सुनील, रीना, लक्ष्मी उर्फ बेबी, अतुल, रवि सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर गाली-गलौज कर थे। विरोध करने पर उसको घसीट-घसीटकर पीटा था। 14 दिन बाद वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने फजीहत से बचने के लिए मुकदमा दर्ज कर लिया है।