ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबाघ एक्सप्रेस के लगेज कोच के पहिए पटरी से उतरे, बाल-बाल बचे यात्री

बाघ एक्सप्रेस के लगेज कोच के पहिए पटरी से उतरे, बाल-बाल बचे यात्री

गोरखपुर के डोमिनगढ़ में बाघ एक्सप्रेस के दो पहिये पटरी से उतर गये। घटना में कोई हताहत नहीं है। जिस एसएलआर बोगी के पहिए पटरी से उतरे से काट कर ट्रेन से अलग कर दिया गया। करीब 3 घण्टे की मशक्कत के बाद...

बाघ एक्सप्रेस के लगेज कोच के पहिए पटरी से उतरे, बाल-बाल बचे यात्री
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,गोरखपुर Thu, 11 Oct 2018 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर के डोमिनगढ़ में बाघ एक्सप्रेस के दो पहिये पटरी से उतर गये। घटना में कोई हताहत नहीं है। जिस एसएलआर बोगी के पहिए पटरी से उतरे से काट कर ट्रेन से अलग कर दिया गया। करीब 3 घण्टे की मशक्कत के बाद 3:25 बजे रूट चालू कर दिया गया।

रायबरेली दुर्घटना के अगले ही दिन गोरखपुर में बाघ एक्सप्रेस के लगेज कोच के पहिए बेपटरी होने की खबर से एनईआर में हड़कम्प मच गया। मौके पर तुरन्त दुर्घटना राहत के लिए ट्रेन भेजी गई। रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ गोरखपुर के डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुँच गये। गनीमत रही कि ट्रेन का कोई  यात्री कोच इस दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। 

हादसे की वजह
हादसे की वजह फिलहाल साफ नहीं है। बताया जा रहा है कि में ट्रैक के पास ही सटकर कुछ खराब पटरियां पड़ी थीं जिनसे टकराकर लगेज कोच के दो पहिये बेपटरी हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें