ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआजम बेटे अब्दुल्ला जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण में अब पहली सितंबर को होगी बहस 

आजम बेटे अब्दुल्ला जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण में अब पहली सितंबर को होगी बहस 

आजम खान के बेटे सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण में अब एक सितंबर को बहस होगी। वही दूसरी बहस पांच सितंबर को होगी।

आजम बेटे अब्दुल्ला जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण में अब पहली सितंबर को होगी बहस 
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,रामपुरTue, 29 Aug 2023 10:17 AM
ऐप पर पढ़ें

आजम खान के बेटे सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण में अब एक सितंबर को बहस होगी, वहीं पासपोर्ट मामले में सुनवाई थी तारीख पांच सितंबर मुकर्रर की गई है।

सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना द्वारा दो जन्म प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। दो जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण में सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां और उनकी पत्नी एवं पूर्व विधायक तजीन फातिमा भी आरोपी हैं।

यह केस बहस पर आ चुका है, जिसकी एमपी-एमएलए कोर्ट में सोमवार को सुनवाई थी। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि अब्दुल्ला पक्ष से प्रार्थना पत्र देकर केस ट्रांसफर कराने के लिए समय मांगा गया। इस प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुए कोर्ट ने एक सितंबर बहस के लिए लगा दी है।

वहीं दूसरी ओर अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में सोमवार को विवेचक लखपत सिंह कोर्ट में उपस्थित हुए, उनसे जिरह होनी थी जो नहीं हो सकी। अब इस केस की सुनवाई पांच सितंबर को होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें