आजम खान को बड़ा झटका, बेहद करीबी बार महासचिव शिव नरेश शपथ लेते ही भाजपा में शामिल
रामपुर में आजम खान को हर कानूनी मसले पर राय मशविरा देने वाले बेहद करीबी बार महासचिव शिव नरेश भाजपा में शामिल हो गए हैं। शिव नरेश ने अपनी जीत का श्रेय आजम खान को ही दिया था। शपथ लेते ही पाला बदल दिया।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के एक और करीबी शिव नरेश तोमर भाजपा में शामिल हो गए। बार के नव निर्वाचित महासचिव शिव नरेश तोमर ने शपथ ग्रहण के कुछ ही मिनट बाद गेस्ट हाउस पहुंचकर भाजपाइयों से मुलाकात की और पार्टी में आस्था जताते हुए भाजपा ज्वाइन कर ली। उन्हें भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं यूपी बार काउंसिल के उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
बदले वक्त के साथ आजम के एक के बाद एक कई करीबी उनसे दूर होते जा रहे हैं। अब कानूनी मामलों में आजम के खास रहे अधिवक्ता शिव नरेश तोमर ने भी पाला बदल लिया। दिसंबर माह में हुए बार के चुनाव में वह महासचिव निर्वाचित हुए थे। उस वक्त सपाइयों खासकर आजम के करीबियों ने बकायदा जीता का जश्न मनाया था। उन्होंने भी जीत का श्रेय मोहम्मद आजम खां को दिया था लेकिन, सियासत में रिश्ते अस्थायी होते हैं, कब किसकी आस्था बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। बार महासचिव तोमर ने भी वक्त की नजाकत को भांपते हुए भाजपा का दामन थाम लिया।
वह शपथ ग्रहण के बाद साथी अधिवक्ताओं के साथ गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां वह भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल से मिले। कुछ देर दोनों की वार्ता हुई और इसके बाद प्रशांत सिंह अटल ने उन्हें मिठाई खिलाकर और फूल मालाएं पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। बाद में उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू से मुलाकात की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने शिव नरेश तोमर का भाजपा ज्वाइन करने पर स्वागत किया।
शिव नरेश तोमर ने कहा कि मैं लंबे समय तक समाजवादी पार्टी खासकर मोहम्मद आजम खां साहब से जुड़ा रहा लेकिन, आज बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण के बाद गेस्ट हाउस पहुंचकर भाजपा ज्वाइन की। भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू के अनुसार बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित महासचिव शिव नरेश तोमर आज से भाजपाई हो गए हैं। इनकी ज्वाइनिंग से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर उनका स्वागत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।