ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशअयोध्या रेप केस: नगर पंचायत चेयरमैन पर पीड़िता के परिजनों को धमकाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

अयोध्या रेप केस: नगर पंचायत चेयरमैन पर पीड़िता के परिजनों को धमकाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

अयोध्या के भदरसा नगर पंचायत चेयरमैन पर रेप पीड़िता को धमकाने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी चेयरमैन, समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अयोध्या रेप केस: नगर पंचायत चेयरमैन पर पीड़िता के परिजनों को धमकाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,अयोध्याSat, 03 Aug 2024 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के अयोध्या के भदरसा नगर पंचायत चेयरमैन पर दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी सपा नेता और चेयरमैन मोहम्मद राशिद, समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष जय सिंह राणा पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य अनीता अग्रवाल ने शुक्रवार को पीड़िता को सुरक्षा देने और किसी भी अनजान व्यक्ति से मुलाकात नहीं करने के निर्देश जारी किए थे। आरोप है कि इसी रात भदरसा चेयरमैन मो. राशिद 11 बजे जिला महिला चिकित्सालय पीड़िता को धमकाने पहुंचे।

गैंगरेप के आरोपी मोईद खान को भदरसा चेयरमैन का करीबी बताया जा रहा है। जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज समेत दूसरे सबूत जुटाने में व्यस्त है। कोतवाली नगर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 333 व 351(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि रात करीब 11 बजे भदरसा चेयरमैन मो. राशिद, जयसिंह राणा जिला महिला चिकित्सालय में पीड़िता के कमरे के पास पहुंच गए। मो. राशिद पर साथियों के साथ पीड़िता के घर सुलह को दबाव बनाने का जिक्र भी तहरीर में है। कोतवाली नगर प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच जारी है। घटना के बाद चिकित्सालय में पीड़िता के कमरे के लिए कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई। बिना अनुमति किसी के भी मिलने पर रोक लगा दी गई। मंत्रियों के आगमन के दौरान यहां पुलिस अफसर-मजिस्ट्रेट भी रहे। केवल मंत्रियों और साथ आए अहम लोगों को प्रवेश दिया गया।

अयोध्या नगर विधायक ने परिजनों को बंधाया ढांढस

नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने शनिवार को भदरसा पहुंचकर गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को ढांढस बंधाकर कड़ी कार्रवाई जारी रखने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पूरा प्रकरण मुख्यमंत्री योगी के संज्ञान में है। हम सब मिलकर पल-पल नजर रखे हैं। कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। पीड़िता को न्याय के साथ हर संभव मदद मिलेगी। सभी आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। सरकार महिला अपराध करने वालों से सख्ती से निपटेगीं। उन्होंने कहा कि आरोपितों को राजनीतिक दल का संरक्षण है। वह दल का पदाधिकारी भी है। नवनिर्वाचित सपा सांसद का करीबी और उठने-बैठने वाला है। समाजवादी पार्टी के नेताओं को केवल वोट बैंक की चिंता है। अभी तक वह पीडीए के नाम पर वोट मांग रहे थे, आज निषाद समाज के ऊपर अत्याचार हो रहा है तो कोई नहीं दिखाई दे रहा है ना आवाज उठा रहा है।

सीएम ने भेजी पांच लाख की आर्थिक राशि

नाबालिग से गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। इस क्रम में शनिवार दोपहर मुख्य आरोपी मोइद खान के अवैध निर्माण ढहा दिए गए तो शाम होते ही मुख्यमंत्री की तरफ से पीड़िता को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद भेज दी गई। स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंचकर परिजनों को पांच लाख का चेक सौंपा। इस दौरान डीएम चंद्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नैय्यर भी रहे। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा था अगर किसी भी चीज की जरूरत होगी तो तुरंत पूरा किया जाएगा। विधायक ने पीड़ित बच्ची के माता से पूछा कि आप कार्रवाई से संतुष्ट हैं तो उन्होंने कहा, 'हां सरकार बिल्कुल ठीक कार्रवाई कर रही है। विधायक ने बताया कि योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।'