ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशजेठानी पर जानलेवा हमले की गवाह देवरानी की पीट पीटकर हत्‍या, जमानत पर छूट 4 दिन पहले ही गांव लौटा था आरोपी

जेठानी पर जानलेवा हमले की गवाह देवरानी की पीट पीटकर हत्‍या, जमानत पर छूट 4 दिन पहले ही गांव लौटा था आरोपी

यूपी के कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के खड्डा बुजुर्ग गांव में शुक्रवार देर शाम हत्या की कोशिश के एक मामले की गवाह महिला को आरोपी ने लाठी से पीटकर मार डाला। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

जेठानी पर जानलेवा हमले की गवाह देवरानी की पीट पीटकर हत्‍या, जमानत पर छूट 4 दिन पहले ही गांव लौटा था आरोपी
Ajay Singhहिन्‍दुस्‍तान ,कुशीनगरSat, 25 Mar 2023 06:19 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के कुशीनगर के एक गांव में जेठानी की हत्या की कोशिश के मामले में गवाह रही देवरानी को आरोपी ने लाठी से पीटकर मार डाला। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जमानत पर छूटने के बाद कुछ दिन पहले ही वह गांव लौटा था। 

मिली जानकारी के अनुसार खड्डा बुजुर्ग निवासी मीरा (उम्र 32 वर्ष) पत्नी प्रह्लाद गोंड शुक्रवार देर शाम को गांव के बाहर बकरी चरा रही थी। तभी गांव का मनोज पुत्र बाबूलाल गोंड लाठी लेकर पहुंचा और मीरा पर हमला बोल दिया। मीरा बेहोश हो गई तो वह वहां से भाग निकला। आसपास के लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और मीरा को जिला अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को गांव के रहनेवाले मनोज के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया।

तहरीर के अनुसार, मनोज ने वर्ष 2020 में मीरा की जेठानी उषा पत्नी हीरा गोंड को लाठियों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था। कोमा में जाने की वजह से उषा करीब पांच माह अस्पताल में रही। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में कई संगीन धाराओं में मनोज पर केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में मीरा गवाह थी। दो महीने पहले मनोज जमानत पर छूटा। तब से वह गांव नहीं आया था। तीन-चार दिन पहले ही वह गांव आया और शुक्रवार शाम मीरा की लाठी से पीटकर हत्या कर दी।

पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.