मुनव्वर राना के बेटे पर हमलाः पुलिस ने तीन टीमें बनाई, CCTV में दो संदिग्ध दिखे
शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर सोमवार की शाम हुए कातिलाना हमले के मामले में हमलावरों को पकड़ने के लिए एसपी ने एसओजी समेत तीन टीमें गठित की हैं। घटनास्थल से जुड़े पेट्रोल पंप और आसपास के...
शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर सोमवार की शाम हुए कातिलाना हमले के मामले में हमलावरों को पकड़ने के लिए एसपी ने एसओजी समेत तीन टीमें गठित की हैं। घटनास्थल से जुड़े पेट्रोल पंप और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक सीसीटीवी फुटेज में बाइक से दो लोग जाते दिखे हैं। पुलिस को शक है कि यह बाइक सवार घटना में शामिल हो सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह घटना संपत्ति विवाद से जुड़ी लग रही है। पुलिस उस होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जहां लखनऊ से आकर तबरेज राना रुके थे। यह पता लगाने की भी कोशिश हो रही है कि तबरेज से मिलने होटल में कौन आया और कौन गया। एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कोतवाल अतुल कुमार सिंह, मिल एरिया के एसओ आशुतोष त्रिपाठी और एसओजी को लगाया गया है। तीनों टीमें अलग-अलग टास्क पर काम कर रही हैं। घटना के चश्मदीद पेट्रोल पंप के सेल्समैन से भी पूछताछ की गई है। एक-दो दिन में घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की
कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तबरेज द्वारा आरोपी बनाए गए उनके चाचा राफे राना, जमील राना और शकील राना को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की गई है। आरोपियों ने जमीन विवाद की बात बताई है। पूछताछ के दौरान ही शकील राना की तबीयत खराब होने लगी तो पुलिस ने उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी।
तबरेज राना के आरोप
-पिता मुनव्वर राना द्वारा खरीदी गई जमीन के लिए आने-जाने का रास्ता नहीं दे रहे हैं
-चाचा और अन्य परिवारजन वरासत की जमीन से नाम हटा लेने का दबाव बना रहे हैं
-विवाद का हल न निकलते देखकर ही वरासत में मिली जमीन बेच दी, तभी से चाचा और चेचेरे भाई रंजिश मानने लगे
-इसी रंजिश में साजिश रचकर परिवार के लोगों ने ही कातिलाना हमला कराया है
आरोपी चाचा राफे राना के जवाब
-पिता अनवर राना की मृत्यु के बाद मेरी निजी जमीन भी वरासत में दर्ज हो गई
-बिना बंटवारे वरासत की जमीन बेचने पर ही आपत्ति जताई गई, तभी से भाई मुनव्वर और भतीजा नाराज है
- बंटवारे का मुकदमा भी 15 दिन पहले एसडीएम कोर्ट में दायर किया गया है। इसमें सात जुलाई को तारीख नियत है।
-हमले की साजिश का आरोप पूरी तरह निराधार है। यह पूरे परिवार को फंसाने की साजिश है।
पेट्रोलपंप पर हुआ था कातिलाना हमला :
शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर त्रिपुला चौराहे के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर नकाबपोश हमलावरों ने दो राउंड गोलियां दागीं थीं। हमले में तबरजे बाल-बाल बच गए थे। गोलियों के निशान कार पर बाईं तरफ पाए गए हैं। तबरेज राना ने चार चाचा और एक चचेरे भाई पर हमले की साजिश का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।