नेपाल सीमा पर सक्रिय हिजबुल मुजाहिद्दीन के मददगारों पर शिकंजा कसेगा ATS, टेरर फंडिंग का जुटाया जा रहा ब्योरा
सौनौली से गिरफ्तार हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीनों संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के आधार पर ATS ने नेपाल सीमा पर सक्रिय उनके मददगारों को चिह्नित किया है। अब इन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
सौनौली से गिरफ्तार हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीनों संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के आधार पर यूपी एटीएस ने नेपाल सीमा पर सक्रिय उनके मददगारों को चिह्नित किया है। स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों से सत्यापन के बाद इन मददगारों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। मोहम्मद अल्ताफ भट को पाकिस्तान से वापस लाने में इस्तेमाल टेरर फंडिंग के नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है।
यूपी एटीएस की टीमें तीनों गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों मोहम्मद अल्ताफ भट, सैय्यद गजनफर व नासिर अली से पूछताछ में जुटी हैं। तीनों की कस्टडी रिमांड बुधवार को खत्म होने वाली है। रावलपिंडी (पाकिस्तान) के रहने वाले मोहम्मद अल्ताफ भट ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसकी भारत वापसी के लिए कश्मीरी नागरिक ताहिर ने हवाला के जरिए पैसे भेजे थे। अल्ताफ मूल रूप से कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला है, लेकिन 14 साल की उम्र में ही वह पाकिस्तान चला गया था। आतंकियों ने उसे ट्रेनिंग के लिए हिजबुल मुजाहिदीन के मुजफ्फराबाद कैंप में भेज दिया गया था। एटीएस ने ताहिर का पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस से मदद मांगी है। जल्द ही एटीएस की एक टीम जम्मू-कश्मीर भेजी जा सकती है।
एटीएस को अल्ताफ भट ने पता चला है कि 2003 में ट्रेनिंग कैंप बंद होने के बाद वह रावलपिंडी में बस गया। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे स्लीपर सेल के तौर पर रावलपिंडी में बसाने का इंतजाम किया था। वह लगातार आईएसआई के हैंडलर सलीम के संपर्क में रहा, जो उसे कश्मीर की आजादी की लड़ाई में शामिल होने के लिए उकसाता रहा। पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ करके कश्मीर आने पर जान का जोखिम होने की वजह से दुबई से काठमांडू होकर भारत आने की योजना बनाई थी। एटीएस कश्मीरी नागरिक नासिर अली के बैंक खातों का भी विवरण जुटा रही है। नासिर ने ही नेपाल सीमा से होकर भारत में घुसपैठ में मदद की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।