ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअतीक-अशरफ मर्डर केस : न्यायिक आयोग के सामने चौथे दिन भी पहुंचे प्रत्यक्षदर्शी 

अतीक-अशरफ मर्डर केस : न्यायिक आयोग के सामने चौथे दिन भी पहुंचे प्रत्यक्षदर्शी 

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के सामने सर्किट हाउस में शुक्रवार को भी प्रत्यक्षदर्शियों को बुलाया गया।

अतीक-अशरफ मर्डर केस : न्यायिक आयोग के सामने चौथे दिन भी पहुंचे प्रत्यक्षदर्शी 
Deep Pandeyहिन्दुस्तान,प्रयागराजFri, 19 May 2023 12:03 PM
ऐप पर पढ़ें

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के सामने सर्किट हाउस में शुक्रवार को भी प्रत्यक्षदर्शियों को बुलाया गया। इनसे पूछताछ चल रही है। पिछले चार दिन में कॉल्विन अस्पताल के एक डॉक्टर, छह पैरामेडिकल स्टॉफ और आठ मीडियाकर्मियों के बयान दर्ज हो चुके हैं।  

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए बने न्यायिक आयोग की पांच सदस्यीय टीम जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस दिलीप बाबासाहेब भोसले, पूर्व चीफ जस्टिस झारखंड हाईकोर्ट के वीरेंद्र सिंह, न्यायमूर्ति अरविन्द कुमार त्रिपाठी, आईपीएस सुबेश कुमार सिंह और पूर्व जिला जज बृजेश कुमार सोनी मंगलवार से सर्किट हाउस में कैंप किए हुए हैं। बताया जा रहा है कि 41 लोगों का बयान दर्ज होना है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें