कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब सेना भर्ती में भी भाग लेने से 72 घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट जरूरी है। रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही मुजफ्फरनगर में 12 से 31 मई तक होने वाली सेना भर्ती रैली में कोई अभ्यर्थी भाग ले सकेगा। सेना भर्ती बोर्ड मेरठ के अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश पत्र की तरह ही कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है। अन्य कागजात सही होने के बावजूद यदि कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अब तक 72 हजार रजिस्ट्रेशन
सेना भर्ती के अधिकारियों के अनुसार भर्ती रैली के लिए अब तक सभी 13 जिलों से करीब 72 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन में अभी भी 19 दिन शेष हैं। सेना भर्ती कार्यालय की वेबसाइट के अनुसार 26 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन होने के बाद 27 अप्रैल से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।