ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशVideo: मेरठ के रेस्टोरेंट में रोटी बनाते हुए थूकने का एक और मामला, वीडियो वायरल

Video: मेरठ के रेस्टोरेंट में रोटी बनाते हुए थूकने का एक और मामला, वीडियो वायरल

मेरठ जिले के मवाना इलाके में एक बार फिर थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।

Video: मेरठ के रेस्टोरेंट में रोटी बनाते हुए थूकने का एक और मामला, वीडियो वायरल
Atul Guptaसंवाददाता,मेरठSat, 17 Dec 2022 07:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें


मेरठ के मवाना के एक होटल पर रोटी बनाने वाले द्वारा रोटियों पर थूकने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया है और मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।

रोटी बनाने के दौरान उस पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हो गया। इस वीडियो को मवाना के एक रेस्टोरेंट का बताया गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरीके से रेस्टोरेंट में रोटी बनाने वाला कारीगर रोटी बनाने के बाद उस पर थूक रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मवाना थाना पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया। पुलिस ने मामले की जानकारी करने के बाद नगर के मिल रोड स्थित रेस्टोरेंट के कारीगर से पूछताछ की। इसके बाद कारीगर शोएब निवासी मोहल्ला मुन्नालाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना मवाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी वायरल हुए इस तरह के वीडियो

मेरठ में पूर्व में भी इसी तरह से खाने और रोटियों पर थूकने के वीडियो सामने आ चुके हैं। पूर्व में गढ़ रोड पर एक मंडप और एक होटल में इसी तरह से रोटियों में गंदगी फैलाने की पुष्टि हुई थी। दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.