ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में डॉक्टर ने छोड़ा बैंडेज, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में डॉक्टर ने छोड़ा बैंडेज, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

ऑपरेशन के दौरान पेट में बैंडेज छोड़ने से महिला की मौत के बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। डॉक्टर पर पीड़ित पक्ष से अभद्रता करने व धमकी देने का भी आरोप है।

ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में डॉक्टर ने छोड़ा बैंडेज, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
Yogesh Yadavहिन्दुस्तान,अमरोहाSat, 21 Jan 2023 09:48 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ऑपरेशन के दौरान पेट में बैंडेज छोड़ने से महिला की मौत के बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। डॉक्टर पर पीड़ित पक्ष से अभद्रता करने व धमकी देने का भी आरोप है। शव का पोस्टमार्टम कराने वाली पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।

सीएमओ डा. राजीव सिंघल ने कहा कि महिला की मौत की जांच के लिए डा.शरद कुमार, डा.सुरेंद्र कुमार और डा.वर्तिका मिश्रा की तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि मामले में परिजनों ने अभी तक शिकायत नहीं की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इमलीवाला निवासी महेंद्र सैनी ने 21 नवंबर 2022 को पत्नी राधा का मोहल्ला पीरगढ़ ‌‌स्थित पैसल नर्सिंग होम में पित्त का ऑपरेशन कराया था। इसके सात दिन बाद डाक्टर ने राधा को डिस्चार्ज कर दिया था। लेकिन, बावजूद इसके तबियत में कोई सुधार नहीं दिखा।

टांकों में परेशानी तथा पेट दर्द की शिकायत पर परिजन दोबारा महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने एंटीबॉयटिक व पेन किलर इंजेक्शन लगाकर वापस भेज दिया। लेकिन, समस्या जस की तस बनी रही। बीते बुधवार को परेशान महेंद्र सैनी पत्नी राधा को लेकर बिजनौर जिले के नूरपुर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे।

डॉक्टर ने सिटी स्कैन कराया तो पेट में बैंडेज होने की पुष्टि हुई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया था। उनका आरोप था कि जब डॉक्टर को ऑपरेशन के दौरान पट्टी छोड़ने की बात बताई गई तो वह मानने के लिए तैयार नहीं हुए। अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देते हुए अस्पताल से भगा दिया। मामले में समझौते का प्रयास भी किया गया लेकिन मसला हल नहीं हो सका।

वहीं, पेट में इंफेक्शन होने के कारण राधा की तबियत लगातार बिगड़ती चली गई। जिला अस्पताल से रेफर होकर मेरठ से बिना इलाज घर लौटी राधा की शुक्रवार शाम मौत हो गई। महेंद्र सिंह ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।

लिहाजा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज नर्सिंग होम संचालक डा.एसपी सिंह पैसल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लापरवाही सामने आने के बाद भी दूसरे ऑपरेशन के पैसे मांगने का आरोप

अमरोहा। गैर इरादातन हत्या के आरोप में घिरे डॉक्टर ने मामले में मानवता की सारी हदों को पार किया। मृतका के पति महेंद्र सिंह की माने तो जब सिटी स्कैन की रिपोर्ट उन्हें दिखाई गई तो पेट में बैंडज छोड़ने की अपनी लापरवाही मानने के लिए तैयार नहीं हुए। दूसरा ऑपरेशन करने के लिए बोला तो बिना पैसे जमा कराए अस्पताल में भर्ती करते से इनकार कर दिया। बहरहाल, शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग स्तर पर भी इस केस की अलग से जांच शुरू कर दी है।

सीओ सिटी विजय कुमार राणा के अनुसार मामले में मृतका के पति महेंद्र सैनी की तहरीर पर डा.एसपी सिंह पैसल के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें