Hindi NewsUP Newsamit shah sankalp for 300 plus in up election 2022 before cm yogi nomination in gorakhpur said bjp repeats history
सीएम योगी के नामांकन से पहले अमित शाह ने भरी 300 पार की हुंकार, बोले-UP में बीजेपी दोहराएगी इतिहास

सीएम योगी के नामांकन से पहले अमित शाह ने भरी 300 पार की हुंकार, बोले-UP में बीजेपी दोहराएगी इतिहास

संक्षेप: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नामांकन से पहले एमपी इंटर कालेज मैदान में एक सभा को सम्‍बोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी में एक बार फिर बीजेपी के लिए 300 पार की हुंकार...

Fri, 4 Feb 2022 12:19 PMAjay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , गोरखपुर
share Share
Follow Us on

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नामांकन से पहले एमपी इंटर कालेज मैदान में एक सभा को सम्‍बोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी में एक बार फिर बीजेपी के लिए 300 पार की हुंकार भरी। अमित शाह ने कहा कि 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया। आज सीएम योगी के नामांकन भरने के साथ ही फिर से एक बार BJP यहां से 300 पार के संकल्प के साथ प्रदेश में आगे बढ़ रही है। 

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि जब 2013 में उन्‍हें उत्‍तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया तो यहां पार्टी की स्थिति ठीक नहीं थी। दिल्‍ली के पत्रकार कहते थे कि डबल डिजिट में नही आएंगे। लेकिन 2017 में हम 373 सीट लेकर आए। इस बार भी 300 पार जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी का उत्‍तर प्रदेश के प्रति अनुराग और सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मठता के चलते यूपी की तस्‍वीर बदल रही है। सीएम योगी ने उत्‍तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त कराया। अब माफियाओं के लिए तीन ही स्‍थान हैं। या तो वे जेल में हैं या प्रदेश के बाहर या सपा की सूची में दिखाई देते हैं। अमित शाह ने कहा कि यूपी में पहले पुलिस अपराधियों से डरती थी। आज माफिया खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी उत्तर प्रदेश से सांसद हैं। उन्‍होंने कहा कि जब तक देश की सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता तब तक भारत का विकास नहीं होगा। केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्‍होंने कहा कि आज 73 योजनाओं में उत्‍तर प्रदेश एक से पांच में आता है। यूपी 45 में नंबर वन है। 

इसके पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सभा को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने उन्‍हें गोरखपुर से नामांकन के लिए अधिकृत किया है। उन्‍होंने कहा पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्‍व और मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि यूपी में कोई विरोधी भी सरकार की योजनाओं को लेकर नकारात्‍मक टिप्‍पणी नहीं कर सकता। डबल इंजन की सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग तक अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। 

उन्‍होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह आए हैं। उन्हीने अपनी पहली पारी में कश्मीर से धारा 370 और 500 साल से रामलला के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्‍त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते पांच साल में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हरेक क्षेत्र में खरा उतरने का प्रयास किया है और उसके सकारात्मक परिणाम भी जनता के सामने हैं। प्रदेश के लोगों को सुरक्षा का माहौल मिला है। उनकी आस्था का सम्मान हुआ है। बिना भेदभाव विकास की परियोजनाओं और शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचा है। अब हम विधानसभा चुनाव में एक नई अग्नि परीक्षा में उतर रहे हैं। हमारे पांच साल का कार्यकाल जनता के सामने है। जनता हमारे कार्यों का मूल्यांकन करेगी और सुरक्षा, विकास के पथ पर बढ़ रहे प्रदेश के हित मे भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में योगदान देगी। 

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा पांच साल तक भाजपा सरकार और संगठन ने मिलकर प्रदेश में सुरक्षा, विकास और सुशासन का परिणाम दिया है। आज कोई भी प्रदेश और देश के नेतृत्व को लेकर नकारात्मक टिप्पणी नहीं कर सकता। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से परे बीजेपी की सरकार ने हरेक व्यक्ति को सुरक्षा की गारंटी दी है। गरीबों को मकान, शौचालय समेत हर पात्र को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया है। सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम एक नई अग्नि परीक्षा में उतर रहे हैं। इसलिए जो परिणाम अपेक्षित है उसके लिए हर कार्यकर्ता खुद भाजपा का सिम्बल बनकर घर घर जाए और प्रचंड बहुमत की जीत में अपना योगदान दे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शाह ने अपने दम पर यूपी में भाजपा की ताकत का एहसास कराया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा का संगठन प्रारंभ से ही था। पर, कोई भी संगठन जीवंत होना चाहिए और इस दिशा में सर्वाधिक योगदान अमित शाह का है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने दम पर उन्होंने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में अभूतपूर्व सफलता दिलाई। 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को तीन चौथाई सीटें दिला कर उन्होंने बीजेपी की मजबूती का एहसास विपक्षी दलों को कराया।

सीएम योगी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जब महागठबंधन बना तो लोग यह सोचते थे कि अब बीजेपी का क्या होगा। तब शाह कहते थे कि 63 से 65 से कम सीटें हमें नहीं मिलेंगीं। सहयोगी दलों के साथ 64 सीटें जिताकर उन्होंने महागठबंधन को धराशाई कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी को दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित करने में  शाह का बड़ा योगदान है। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब उन्हें गृह मंत्रालय का जिम्मा मिला तो उन्होंने पहली सौगात कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने की दी। आज धारा 370 समाप्त होने से आतंकवाद का नामोनिशान मिट गया है। पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के नेतृत्व में दूसरी बड़ी सौगात अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की मिली है।

इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह के एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम योगी और बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने उनका स्‍वागत किया। सीएम योगी के नामांकन के मौके पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के यूपी प्रभारी धर्मेन्‍द्र प्रधान भी मौजूद हैं। इसके अलावा निषाद पार्टी के अध्‍यक्ष डा.संजय निषाद, अपना दल के अध्‍यक्ष, सांसद शिवप्रताप शुक्‍ल, रविकिशन शुक्‍ल सहित कई वरिष्‍ठ नेता मौजूद हैं। 

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |