ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबीवी ने शराब पीने से रोका तो पति ने खोया आपा, 10 महीने के मासूम को उठाकर जमीन पर पटका

बीवी ने शराब पीने से रोका तो पति ने खोया आपा, 10 महीने के मासूम को उठाकर जमीन पर पटका

अलीगढ़ में एक बीवी ने पति को शराब पीने से रोकना चाहा तो नशे में धुत पति ने अपने 10 महीने के बच्चे को जमीन पर पटककर मार डाला। इसके बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

बीवी ने शराब पीने से रोका तो पति ने खोया आपा, 10 महीने के मासूम को उठाकर जमीन पर पटका
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,अलीगढ़Sun, 22 Oct 2023 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के अलीगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बीवी ने पति को शराब पीने से रोकना चाहा तो नशे में धुत पति ने अपने 10 महीने के बच्चे को जमीन पर पटककर मार डाला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये घटना टप्पल क्षेत्र के गांव आदमपुर का है। जहां पूरण पुत्र करण सिंह का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी खुशबू और 10 माह का बच्चा लवकुश के अलावा अन्य परिजन भी साथ रहते हैं। पूरण अक्सर शराब की आदत है। इसको लेकर उसका पत्नी से आए दिन झगड़ा होता रहता था।। शुक्रवार की देर रात भी पूरण शराब पी रहा था। जब पत्नी ने रोकना चाहा तो वह उससे भिड़ गया। पत्नी की बात से गुस्से में आकर उसने चारपाई से अपने 10 माह के मासूम बेटे को उठाया और फिर जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपी के भाई हरपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

गर्भवती पत्नी ने दूसरे बच्चे की परवरिश के लिए पुलिस ने छुपाई घटना 

पुलिस जब घर पहुंची तो आरोपी की पत्नी से घटनाक्रम जानने का प्रयास किया, लेकिन शुरुआत में आरोपी की गर्भवती पत्नी ने पुलिस से घटनाक्रम छुपाने का प्रयास किया। पुलिस ने सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि एक बच्चा मर चुका है, पति जेल चला गया तो दूसरे की परवरिश कौन करेगा। यही सोचकर उसने पुलिस को सूचना नहीं दी थी।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज

एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने इस मामले को लेकर बताया कि एक युवक ने नशे में धुत होकर अपने 10 माह को बच्चे को जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें