ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशआरक्षण की चाह तो सरकार का साथ छोड़ें, अखिलेश यादव का अनुप्रिया पटेल पर निशाना

आरक्षण की चाह तो सरकार का साथ छोड़ें, अखिलेश यादव का अनुप्रिया पटेल पर निशाना

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को घेरते हुए कहा कि सरकार में रहेंगे और आरक्षण की भी बात करेंगे। आरक्षण बचाने की चिंता करने वाले तुरंत सरकार का साथ छोड़ें।

आरक्षण की चाह तो सरकार का साथ छोड़ें, अखिलेश यादव का अनुप्रिया पटेल पर निशाना
Yogesh Yadavहिन्दुस्तान,लखनऊMon, 05 Aug 2024 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को घेरते हुए कहा कि सरकार में रहेंगे और आरक्षण की भी बात करेंगे। आरक्षण बचाने की चिंता करने वाले पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक चाहे वह दिल्ली में हों या लखनऊ में, तुरंत भाजपा का साथ छोड़ दें। कहा कि भाजपा विधानसभा उपचुनाव से पहले षड़यंत्र करना चाहती है। उनका लक्ष्य ही है कि मुसलमान का अधिकार कैसे छीन लिया जाए। कैसे समाजवादियों को बदनाम किया जाए। मुस्लिमों को लेकर भाजपा की सोच अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। अखिलेश यादव ने सोमवार को जनेश्वर मिश्र जयंती के मौके पर जनेश्वर मिश्र पार्क में पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कहीं। उन्होंने अयोध्‍या दुष्‍कर्म मामले में आरोपी के डीएनए टेस्‍ट की मांग दोहराते हुए कहा कि इसमें क्या गलत मांग है। केंद्र सरकार का नया कानून ही कहता है कि जिस मामले में सात साल से अधिक की सजा का प्रावधान है, उसमें डीएनए टेस्ट कराया जाए। 

नजूल वक्फ बिल का विरोध करेंगे 
अखिलेश यादव ने यूपी के नजूल विधेयक की बाबत सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अधिकारी लगातार समझाते रहे कि नजूल शब्द का मतलब कुछ और है। मुख्यमंत्री कहते रहे नहीं नजूल शब्द हटा दो क्योंकि यह उर्दू शब्द है, मुसलमान से जुड़ा शब्द है। नजूल के चक्कर में पूरा प्रयागराज खाली करवा रहे थे। हम नजूल वक़्फ़ बोर्ड के बिल के खिलाफ रहेंगे ।

गोमतीनगर की घटना में केवल यादव मुसलमान का नाम लिया गया
अखिलेश ने कहा कि गोमतीनगर में बारिश के दौरान हुई घटना में पुलिस ने गोमती नगर की पूरी सूची मुख्यमंत्री को दे दी थी लेकिन मुख्यमंत्री ने सदन में सिर्फ यादव और मुसलमान का नाम क्यों लिया? सच्चाई पुलिस भी जानती है। खबर है कि जिस यादव का नाम मुख्यमंत्री ने लिया है वह वहां चाय पीने गया था। वह सिर्फ यादव था इसलिए जेल भेज दिया गया। कार्रवाई सिर्फ यादव और मुसलमान पर हुई।
 
पुलिस अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
अखिलेश ने कहा कि पुलिस को सरकार ने भारतीय जनता पार्टी की पुलिस बना कर रखा दिया है। जब सपा सरकार आएगी ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो लोग कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ सरकार बनने पर सख्त कार्रवाई होगी।